त्योहारों के पहले जेट ऐयरवेज ने दिया कर्मियों को झटका, कई कर्मियों को मिली गुलाबी पर्ची
देश की निजी विमानन कपंनी ने त्योहारों से पहले अपने कर्मियों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी की ओर से 20 कर्मियों को पिंक स्लिप थमा दी गई हैं. इसमें कई सीनियर लेवल के एक्जीक्यूटिव भी हैं.
जेट एेयरवेज ने 20 कर्मियों को पिंक स्लिप थमा दी है (फाइल फोटो)
जेट एेयरवेज ने 20 कर्मियों को पिंक स्लिप थमा दी है (फाइल फोटो)
देश की निजी विमानन कपंनी ने त्योहारों से पहले अपने कर्मियों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी की ओर से 20 कर्मियों को पिंक स्लिप थमा दी गई हैं. इसमें कई सीनियर लेवल के एक्जीक्यूटिव भी हैं. ये सभी कंपनी के महत्वपूर्ण फ्लाइट सर्विस डिपाटमेंट में काम करते थे. कंपनी की ओर से आर्थिक संकट से निपटने के लिए यसह निर्णय लिया गया है. कंपनी की ओर से इन कर्मियों को इस महीने के अंत से काम पर आने के लिए भी मना कर दिया गया है.
कंपनी ने 1900 कर्मियों को निकालने की योजना बनाई
कंपनी ने हाल ही में 15 मैनेजिरियल स्तर पर कर्मियों को जो की विभिन्न विभागों जैसे इंजीनियरिंग, सुरक्षा और सेल्स आदि में काम करते थे उन्हें भी नोटिस दे कर कर निकलने के लिए कह दिया है. जेट एयरवेज की ओर से कंपनी के घाटे को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मियों की संख्या में कमी करने की घोषणा की गई थी. हालांकि सितम्बर महीने में कंपनी की ओर से किसी कर्मी को नहीं निकाला गया था. लेकिन कंपनी एक बार फिर छोटे - छोटे बैच में कंपनियों को कम कर रही है. कंपनी की ओर से 1900 कर्मियों को निकलाने की घोषणा की है. इसमें 800 अनियमित और प्रोबेशन वाले कर्मी हैं.
कंपनी ने खर्च घटाने के लिए कई प्रयास शुरू किए हैं
कंपनी ने खर्चों को घटाने के लिए कई प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. इसके तहत कंपनी ने अपने आठ विमानों को फिलहाल परिचालन से हटा लिया है. यह विमान फिलहाल चेन्नई और मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हैं. जिन विमानों को कंपनी ने खड़ा कर दिया है उनमें एयरबस ए330, बोइंग 777, दो बोइंग 737 और तीन एटीआर शामिल हैं. इनमें से कई विमानों से इंजन को भी निकाल लिया गया है.
04:56 PM IST