नहीं थम रहा फर्जी धमकियों का सिलसिला, विस्तारा के बाद अब इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
Airlines threat calls: फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. विस्तारा के बाद अब इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
Airlines threat calls: घरेलू विमानन कंपनियों की उड़ानों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहने के बीच इसी तर्ज पर बृहस्पतिवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, इससे पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा की सात उड़ानों में बुधवार को बम होने की धमकी मिली थी. भारत की विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग एक दर्जन उड़ानों को भी मंगलवार और बुधवार को भी इसी प्रकार की धमकियां मिली थीं.
इस्तांबुल से मुंबई जा रही फ्लाइट को मिला अलर्ट
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘इस्तांबुल से मुंबई जा रही उड़ान 6E18 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला. उड़ान के उतरने के बाद इसे एक अलग क्षेत्र में खड़ा कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.’ एयरलाइन ने कहा कि उसने संबंधित प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक परिचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया गया. इंडिगो ने इस संबंध में ज्यादा डीटेल्स शेयर नहीं किया है.
विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
एयरलाइन के अनुसार, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को, बम की धमकी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया. उसने बताया कि बोइंग 787 विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है. विमान में यात्री और चालक दल के सदस्यों को मिलाकर कुल 147 लोग मौजूद थे. इसी समय, तुर्की के इस्तांबुल से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान में भी बम की धमकी मिली.
फ्रंकफर्ट से मुंबई जाने वाली विस्तारा फ्लाइट की मिली थी धमकी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा व्यापक सुरक्षा जांच के लिए विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया. एयरलाइन ने कहा, ‘फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए 16 अक्टूबर को उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 028 के बारे में सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी दी गई थी.’ प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.
विमान में सवार से 134 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार
विस्तारा ने एक बयान में कहा, ‘विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को इसमें से उतारा गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए विमान को अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है. हम सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.’ एक सूत्र ने बताया कि विमान में 134 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे. सूत्र ने बताया कि फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.20 बजे रवाना हुई विस्तारा फ्रैंकफर्ट उड़ान बृहस्पतिवार को सुबह करीब 7.45 बजे यहां आपात स्थिति में उतरी.
04:24 PM IST