इजरायल के Iran पर कई कई हमले; दिल्ली एयरपोर्ट समेत एयरलाइन ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल के ईरान पर हमला करने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट समेत अब एयरलाइन्स ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. ईरान के एयरस्पेस बंद करने के फैसले के बीच ये एडवाइजरी जारी की गई है.
)
12:23 PM IST
इजरायल ने शुक्रवार तड़के सुबह ईरान पर हमला कर दिया है. इजरायल ने तेहरान के रिहाइशी इलाकों और मिलिट्री न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है. इस बीच कई सारे अपडेट्स आ रहे हैं. ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. एयरस्पेस बंद होने की खबरों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सुबह 8.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट ने ये एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के संचालन पर फिलहाल कोई असर नहीं है. दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्राएं जारी हैं.
पैसेंजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर ऑपरेशन्स आराम से हो रहे हैं. हालांकि, ईरान, ईराक और आसपास के क्षेत्रों में एयरस्पेस को लेकर बढ़ती स्थितियों की वजह से, कुछ फ्लाइट्स के शेड्यूल पर असर पड़ सकता है.
Passenger Advisory issued at 08:10 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/SjaUQNxAzw
— Delhi Airport (@DelhiAirport) June 13, 2025
एडवाइजरी में कहा गया है कि पैसेंजर से अपील है कि यात्रा शुरू करने से पहले अपनी एयरलाइन से एक बार कॉन्टैक्ट कर लें और जान लें कि उनकी फ्लाइट का अपडेट क्या है? आगे कहा गया है कि हम सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि सिर्फ आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें ताकि सही और लेटेस्ट जानकारी मिल सके.
Air India ने जारी की एडवाइजरी
TRENDING NOW
)
SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से पोस्ट कर जानकारी दी है. एयर इंडिया की कई सारी फ्लाइट्स को शेड्यूल कर दिया गया है. ईरान में पैदा स्थिति, उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया की निम्नलिखित उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है या उन्हें उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जा रहा है.
AI130 – London Heathrow-Mumbai – Diverted to Vienna
AI102 – New York-Delhi – Diverted to Sharjah
AI116 – New York-Mumbai – Diverted to Jeddah
AI2018 – London Heathrow-Delhi – Diverted to Mumbai
AI129 – Mumbai-London Heathrow – Returning to Mumbai
AI119 – Mumbai-New York – Returning to Mumbai
AI103 – Delhi-Washington – Returning to Delhi
AI106 – Newark-Delhi – Returning to Delhi
AI188 – Vancouver-Delhi – Diverting to Jeddah
AI101 – Delhi-New York – Diverting to Frankfurt/Milan
AI126 – Chicago-Delhi – Diverting to Jeddah
AI132 – London Heathrow-Bengaluru – Diverted to Sharjah
AI2016 – London Heathrow-Delhi – Diverted to Vienna
AI104 – Washington-Delhi – Diverted to Vienna
AI190 – Toronto-Delhi – Diverted to Frankfurt
AI189 – Delhi-Toronto – Returning to Delhi
हम इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और इसे कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें यात्रियों के लिए आवास की व्यवस्था करना भी शामिल है. रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण पर रिफंड भी उन मेहमानों को दिया जा रहा है जो इसे चुनते हैं. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
Indigo ने भी जारी की एडवाइजरी
ईरान और आस-पास के क्षेत्रों में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण, कुछ उड़ान मार्ग प्रभावित हो सकते हैं - जिससे यात्रा का समय बढ़ सकता है या उड़ानें रद्द हो सकती हैं. कृपया हवाई अड्डे पर जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति जाँच लें, हमारी टीमें आपकी सहायता के लिए पूरी तरह से तैयार और तत्पर हैं. आपकी यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए हम जो काम कर रहे हैं, उसमें आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद.
इजरायल ने ईरान पर किया अटैक
इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान के खिलाफ बड़े हवाई हमले किए. ये हमले तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसके कथित खतरे को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हुए, जिससे ईरान में तनाव काफी बढ़ गया है. इसके साथ ही लंबे समय से चले आ रहे प्रतिद्वंद्वियों के बीच व्यापक संघर्ष की आशंका भी बढ़ गई है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक टेलीविजन चैनल पर कहा कि इजरायल ने 'अपने अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करने हेतु लक्षित सैन्य अभियान' शुरू किया है.
12:23 PM IST