IndiGo ने शुरू की Anniversary Sale, केवल 999 रुपये में करें हवाई यात्रा
देश की सबसे सस्ती उड़ान सेवा होने का दावा करने वाली प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) अपनी स्थापना के 13 वर्ष पूरे किए हैं. इस मौके पर कंपनी ने हवाई यात्रियों के लिए शानदार ऑफर शुरू किया है. कंपनी ने इसे एनीवर्सरी ऑफर नाम दिया है.
इंडिगो के स्पेशल ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 999 से और इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3499 रुपये से शुरू हो रहा है.
इंडिगो के स्पेशल ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 999 से और इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3499 रुपये से शुरू हो रहा है.
देश की सबसे सस्ती उड़ान सेवा होने का दावा करने वाली प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) अपनी स्थापना के 13 वर्ष पूरे किए हैं. इस मौके पर कंपनी ने हवाई यात्रियों के लिए शानदार ऑफर शुरू किया है. कंपनी ने इसे एनीवर्सरी ऑफर नाम दिया है. एनीवर्सरी ऑफर के तहत आप केवल 999 रुपये में देश के अंदर तथा 3499 रुपये में विदेशी यात्रा कर सकते हैं. यह ऑफर 4 अगस्त तक चलेगा.
इंडिगो के स्पेशल ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 999 से और इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3499 रुपये से शुरू हो रहा है. यह ऑफर 31 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक रहेगा. ऑफर के दौरान बुक किए गए टिकट पर 15 अगस्त 2019 से 28 मार्च 2020 के बीच यात्रा की जा सकती है.
It’s our 13th anniversary, so, the treat is on us! With fares as low as INR999*, we want you all to hop in and join the celebration! Book now https://t.co/F7cUU4lCgB pic.twitter.com/lWkOGkK0Jk
— IndiGo (@IndiGo6E) July 31, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैशबैक ऑफर भी मिलेगा
खास बात ये है कि इंडिगो ने एनीवर्सरी ऑफर के साथ-साथ कैशबैक का ऑफर भी दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 20 फीसदी (1000 रुपये तक) की छूट अलग से मिलेगी. लेकिन, इस छूट का फायदा उठाने के लिए कम से कम 4000 रुपये का ट्रांजेक्शन करना होगा.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
यस बैंक (YES Bank) क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर फ्लैट 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. लेकिन, इंटरनेशनल टिकट बुक करने पर ही इसका फायदा मिलेगा. इसके लिए कम से कम 10 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन करना होगा.
04:26 PM IST