Indigo की हवाई सेवा पर लगा ब्रेक, सर्वर डाउन से यात्री परेशान, एयरपोर्ट्स में बुकिंग और चेक इन के लिए लंबी लाइन
Indigo Server Down: घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो का पूरा नेटवर्क अस्थायी रूप से डाउन हो गया है. इस कारण देश भर में इंडिगो की बुकिंग, बोर्डिंग पास एयर अन्य सेवाओं में दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है.सभी एयरपोर्ट्स पर यात्री परेशान हैं.
घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को कहा कि वह अपने पूरे नेटवर्क में अस्थायी रूप से प्रणाली व्यवधान का सामना कर रही है. इससे उसकी वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है. इस कारण देश भर में इंडिगो की बुकिंग, बोर्डिंग पास एयर अन्य सेवाओं में दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है.सभी एयरपोर्ट्स पर यात्री परेशान हैं. एयरलाइन ने यह भी कहा कि इससे 'चेक-इन' में देरी हो सकती है और वह जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रही है.
चेक इन में लग सकता है समय, तेजी से काम कर रही है टीम
इंडिगो ने X पर पोस्ट किया,'हम इस समय अपने पूरे नेटवर्क में अस्थायी रूप से प्रणाली व्यवधान का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है. इसके चलते ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है और 'चेक-इन' में समय लग सकता है.' इंडिगो ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि, हमारी एयरपोर्ट टीम उपलब्ध है और सभी की सहायता करने और उनकी यात्रा को सुचारू बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है. सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रही है.
घरेलू मार्केट में 62 फीसदी हुई हिस्सेदारी
इंडिगो की घरेलू मार्केट में 62 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. अभी इंडिगो 30 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स चलाती है. इसमें 805 इंटरनेशनल सिटीज को सर्विस मिलती है. 300 से ज्यादा विमानों की फ्लीट के साथ इंडिगो रोजाना दो हजार से ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करती है. ये देश के 78 शहरों को जोड़ती है. इसके बाद एअर इंडिया की 14.7 फीसदी, विस्तारा की 10.3 फीसदी, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 4.4 फीसदी और अकासा एयर ने 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
को फाउंडर ने खरीदे साउथवेस्ट एयरलाइन्स के 36 शेयर
TRENDING NOW
आपको बता दें कि घरेलू एयरलाइन इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने अमेरिकी एयरलाइन साउथवेस्ट एयरलाइंस के 36 लाख शेयर 10.8 करोड़ डॉलर में खरीदे हैं. विमानन क्षेत्र के दिग्गज गंगवाल इस साल जुलाई में साउथवेस्ट का हिस्सा बने थे. ये लेनदेन 30 सितंबर और एक अक्टूबर को किए गए थे. इस बीच इंडिगो के सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ मतभेदों की वजह से गंगवाल इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं.
03:39 PM IST