Indigo ने मुम्बई से कई घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की, यात्रा होगी आसान
सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने सोमवार को अपने घरेलू नेटवर्क के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की है.
Indigo ने कई नई उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की (फाइल फोटो)
Indigo ने कई नई उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की (फाइल फोटो)
सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने सोमवार को अपने घरेलू नेटवर्क के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अपनी कई उड़ानें बंद कर दी हैं.
कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शूरू कीं
इंडिगो की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार उसने मुंबई से जेद्दाह, दम्माम और अबु धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की है. वहीं मुंबई से ही उसने इंदौर, कोच्चि और पटना समेत अन्य शहरों के लिए सीधी घरेलू उड़ान शुरू की हैं.
मुंबई होगा महत्वपूर्ण केंद्र
कंपनी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विलियम बोलटर ने कहा कि हम मुंबई को देश में अपने एक महत्वपूर्ण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा स्थल के तौर पर मजबूत कर रहे हैं. हम जेद्दाह और दम्माम के लिए क्रमश: पांच जून और पांच जुलाई से उड़ान शुरू करेंगे. वहीं अबू धाबी की उड़ान भी पांच जून रिपीट (पांच जून) से शुरू होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइस जेट ने भी की ये घोषणा
बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 17 मई से मुम्बई से बैंकॉक के बीच नियमित उड़ान सेवा शुरू करने की धोषणा की है. दरअसल विमानन कंपनियों के लिए बैंकाक दुबई के बाद सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है. स्पाइस जेट बैंकाक से अमृतसर,अहमदाबाद, दिल्ली व कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है.
हाल में शुरू की गईं ये उड़ानें
स्पाइस जेट ने हाल ही में छह नई घरेलू उड़ानें शुरू की हैं. ये उड़ानें मुम्बई और कोलकाता तथा चेन्नई व वाराणसी के बीच हैं. ये भी उड़ानें अप्रैल में शुरू कर दी जाएंगी. इन सभी घरेलू उड़ानों के लिए विमानन कंपनियों की ओर बोइंग 737 विमानों का प्रयोग किया जाएगा. ये विमान इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह की उड़ानों के लिए शुरू किए जाएंगे.
इन विमानों पर लगाई गई रोक
इथोपिया में बोइंग के 737 मैम्स 8 विमान हादसे में 157 लोगों की जान जाने के बाद इन विमानों की उड़ान पर दुनिया के कई देशों ने रोक लगा दी. स्पाइस जेट के पास भी इस तरह के 13 बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हैं.
उड़ान योजना के तहत सस्ती उड़ानें
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत स्पाइस जेट ने हैदराबाद और किशनगढ़ के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है. यह उड़ान 25 अप्रैल से परिचालन में आ जाएगी. इस उड़ान का एक ओर से किराया 3701 रुपये होगा.
यह होगा शिड्यूल
हैदराबाद से यह उड़ान सुबह 6.25 बजे किशनगढ़ के लिए उड़ेगी. सुबह 8.35 बजे यह किशनगढ़ पहुंचेगी. वापसी में यह किशनबढ़ से सुबह 8.55 बजे चलेगी. यह उड़ान हैदराबाद 11.05 बजे पहुंचेगी. इस उड़ान के लिए कंपनी की ओर से बम्बाडियर क्यू 400 90 सीटर विमान प्रयोग किया जाएगा. किशनगढ़ के लिए दिल्ली व और अहमदाबाद से पहले ही उड़ानें चलाई जा रही हैं.
09:30 AM IST