IndiGo की फ्लाइट से टकराया पक्षी, करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री
इंडिगो की फ्लाइट के पंखों से चिड़िया के टकराने की खबर तुरंत पायलट ने रांची एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दिया और एमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी.
रांची हवाईअड्डे पर इंडिगो की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)
रांची हवाईअड्डे पर इंडिगो की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)
झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को बड़ी हवाई दुर्घटना टल गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 398 ने सुबह 9:40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. उड़ान भरते ही इंडिगो के पंखे में लगे ब्लेड से पक्षी टकरा गया. इस हादसे के चलते फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
पंखे से टकराया पक्षी
इंडिगो की फ्लाइट के पंखों से चिड़िया के टकराने की खबर तुरंत पायलट ने रांची एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दिया और एमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. हालात को देखते हुए फ्लाइट को लैंड करने की अनुमति दे दी गई और रनवे के करीब तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मंगा ली गईं ताकि यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकाला जा सके. आखिरकार फ्लाइट को सुरक्षित उतार लिया गया.
कराई गई एमरजेंसी लैंडिंग
जांच में पाया गया कि विमान के इंजन के ब्लेड से पक्षी के टकरा जाने से विमान के तीन ब्लेड टूट गए. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. वहीं, कई यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लिया गया ये फैसला
विमानों से पक्षी के टकराने की समस्या को देखते हुए पहली बार बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के विशेषज्ञों की मदद ली जाने की बात कही गई. बीएयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एमएस क्यूली के नेतृत्व में विशेषज्ञों की तीन टीमें पक्षियों के एयरपोर्ट की ओर आकर्षित होने के कारणों पर शोध करेंगी. इस शोध की रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट प्रबंधन बर्ड हिट पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाएगा.
05:29 PM IST