छुट्टियों में विदेश घूमने के लिए इंडिगो लाया शानदार ऑफर, जल्द करें बुकिंग
अगर आप छुट्टियों में किसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत अगर आप वियतनाम (Vietnam) घूमने जाते हैं तो एयरलाइंस की ओर से आपको रिटर्न टिकट मात्र 14990 रुपये में दिया जाएगा.
विदेश घूमने के लिए इंडिगो लाया शानदार ऑफर (फाइल फोटो)
विदेश घूमने के लिए इंडिगो लाया शानदार ऑफर (फाइल फोटो)
अगर आप छुट्टियों में किसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत अगर आप वियतनाम (Vietnam) घूमने जाते हैं तो एयरलाइंस की ओर से आपको रिटर्न टिकट मात्र 14990 रुपये में दिया जाएगा.
इन शहरों के लिए करें बुकिंग
इस ऑफर के तहत आप वियतनाम की राजधानी हनोई (Hanoi) और वियतनाम के दक्षिण में स्थित शहर हो चि मिन सिटी (Ho Chi Minh City) के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं. ये ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है.
Packed with stunning landscapes, warm hospitality and delicious food, Vietnam is love at first sight. Fly with us to Hanoi and Ho Chi Minh City and get ready to discover one of the finest holiday destinations in the world! Book now https://t.co/Ve8OygwpMo #letsindigo #Vietnam pic.twitter.com/4Dzc4VL04i
— IndiGo (@IndiGo6E) December 16, 2019
TRENDING NOW
इंडिगो की इस सुविधा से आसान हो जाएगी यात्रा
फ्लाइट से यात्रा करते समय अगर आपको एयरपोर्ट में लाइन में लगना या बैगेज के लिए इंतजार करना नहीं पसंद है तो आप Indigo एयरलाइंस से यात्रा के दौरान कंपनी की 6E Prime सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. IndiGo airlince की 6E Prime सेवा के तहत ग्राहक को किराए के अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 799 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1199 रुपये का चार्ज देना होता है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
इंडिगो की 6E Prime सेवा के तहत के तहत इंडिगो के ग्राहकों को फास्ट चेकइन, प्रियॉरिटी पर बैगेज क्लियरेंस, ज्यादा लेग स्पेस वाली सीट, अपनी पसंद की सीट और यात्रा के दौरान यात्री के पसंद के स्नैक्स कॉम्बो दिए जाते हैं.
12:41 PM IST