विदेश से आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
अगर आप या आपका कोई परिचित विदेश से वापस लौट रहा हो तो आपको खास ध्यान देने की जरूरत है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के दुनिया भर में बढ़ते खतरे को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर ने विदेश से लौटने वालों को इन छह बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है.
विदेशों से भारत लौट रहे लोगों के लिए सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी (फाइल फोटो)
विदेशों से भारत लौट रहे लोगों के लिए सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी (फाइल फोटो)
अगर आप या आपका कोई परिचित विदेश से वापस लौट रहा हो तो आपको खास ध्यान देने की जरूरत है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के दुनिया भर में बढ़ते खतरे को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर ने विदेश से लौटने वालों को इन छह बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है.
फ्लाइट में सूचित करें
अगर कोई व्यक्ति देश से वापस भारत आ रहा है और रास्ते में ही उसे गले में खराश, कफ, बुखार या सांस लेने में मुश्किल होती है तो उसे तुरंत इसकी जानकारी एयरलाइंस के क्रू के सदस्यों को देनी चाहिए. इसे छुपाने की कोशिश न करें.
मास्क पहनें
अगर आपको महसूस होता है कि आपकी तबियत खराब है या आपको कफ, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत कहीं से मास्क लेकर उसे पहन लें. अगर आप फ्लाइट में हैं तो आपको क्रू के पास ये मास्क मिल जाएगा. और इस मास्क को हमेशा पहने रखें.
दूसरों से दूरी बना कर रखें
अगर आपको गले में खराश, कफ, बुखार या सांस लेने में मुश्किल होती है तो अपने परिजनों और अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें. कोशिश करें की आप जो भी वस्तुएं इस्तेमाल कर रहे हैं तो किसी दूसरे के संपर्क में न आए.
एयरलाइंस के कर्मियों का सहयोग करें
अगर आपको एयरलाइंस की ओर से निर्देश दिया जाता है कि आप अलग बैठें. या आपको अलग रखा जाता है तो आपको एयरलाइंस के कर्मियों का सहयोग करना चाहिए. आपको परेशान नहीं होना चाहिए.
एयरपोर्ट ऑफीसर को सूचित करें
एयरपोर्ट पहुंचने पर आपको कहां - कहां जाना है इसके बारे में खुद से ही एयरपोर्ट के हेल्थ ऑफीसर को सूचित करना चाहिए. एयरपोर्ट के हेल्थ ऑफीसर को जरूरी लगेगा तो वो आपकी जांच करेगा जिसमें आपको उसकी मदद करनी चाहिए.
इस नम्बर पर संपर्क करें
अगर आप किसी ऐसे देश से आ रहा हैं जहां पर कोरोना वायरस (Corona virus) COVID 19 फैला हुआ है और आपको वहां से आने पर बुखार या सांस में दिक्कत लेने की समस्या महसूस हो रही हो तो आपको इसकी सूचना तुरंत सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर 01123978046 पर संपर्क करें. ये नम्बर 24 घंटे और सातों दिन काम करता है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Mar 16, 2020
04:29 PM IST
04:29 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़