दिल्ली-NCR में भारी बारिश से बिगड़ा मौसम, जयपुर-लखनऊ डायवर्ट किए जा रहे हैं विमान, यहां चेक करें अपनी फ्लाइट का हाल
Flight Divert from Delhi: दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुईं. दिल्ली आने वाली कई सारी फ्लाइट्स को जयपुर और लखनऊ की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Flight Divert from Delhi: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम आंधी के साथ तेज बारिश हुई. भारत मौसम विभाग (IMD) ने इसके पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक Delhi-NCR एरिया में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश पड़ने की संभावना है. दिल्ली में बारिश और आंधी के चलते खराब हुए मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से कई सारी फ्लाइट्स को दूसरे शहरों के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया जा रहा है. इसके पहले बुधवार को भी खराब मौसम और आंधी को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था.
किन फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
विस्तारा
विस्तारा (Vistara) ने बताया कि कोयम्बटूर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK532 (CJB-DEL) को दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण जयपुर (JAI) डायवर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK612 (SXR-DEL) को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है.
#DiversionUpdate: Flight UK532 from Coimbatore to Delhi (CJB- DEL) has been diverted to Jaipur (JAI) due to bad weather at Delhi Airport and is expected to arrive in Jaipur at 1910 hours. Please stay tuned for further updates.
— Vistara (@airvistara) March 30, 2023
इंडिगो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ान प्रस्थान और आगमन प्रभावित होने की संभावना है. एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले कृपया http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी उड़ान स्थिति की जांच करें.
#6ETravelAdvisory : Flight departures and arrivals are likely to be impacted due to bad weather in #Delhi. Please do check your flight status at https://t.co/TQCzzykjgA before leaving for the airport.
— IndiGo (@IndiGo6E) March 30, 2023
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने कहा कि आंधी, तूफान और बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है, हमारे प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://bit.ly/2tG9xBx के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.
#WeatherUpdate (30th Mar'23) : Thunderstorm
— SpiceJet (@flyspicejet) March 30, 2023
with rain is likely to affect Delhi (DEL), our departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLjrw0.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 PM IST