इस तरह कम हो जाएगा Air India का कर्ज, अपनी जा रही है यह नीति
सरकार द्वारा यदि इस योजना को लागू किया जाता है तो राष्ट्रीय विमानन कंपनी का कर्ज 26,000 करोड़ रुपये रह जाएगा.
एयर इंडिया के कुल 55,000 करोड़ रुपये के कर्ज में से 29,000 करोड़ रुपये के कर्ज को विशेष इकाई (एसपीवी) में ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है.
एयर इंडिया के कुल 55,000 करोड़ रुपये के कर्ज में से 29,000 करोड़ रुपये के कर्ज को विशेष इकाई (एसपीवी) में ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है.
आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही एयर इंडिया को राहत देने के लिए सरकार ने विमानन कंपनी के कर्ज के एक हिस्से को एसवीपी में ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. सरकार द्वारा लघु अवधि के उपाय के तहत राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया के 29,000 करोड़ रुपये के कर्ज को समाप्त करने का प्रस्ताव विनिवेश योजना का विकल्प नहीं है. एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर बातचीत अग्रिम चरण में है कि एयर इंडिया के कुल 55,000 करोड़ रुपये के कर्ज में से 29,000 करोड़ रुपये के कर्ज को विशेष इकाई (एसपीवी) को स्थानांतरित कर दिया जाए.
खरोला ने कहा कि अस्थायी रूप से विनिवेश को रोक दिया गया है. परिस्थितियां सुधरने के बाद विनिवेश प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्ज के साथ गैर प्रमुख संपत्तियां भी एसपीवी को स्थानांतरित की जाएंगी. इस एसपीवी का नाम संभवत: एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग (एआईएएचएल) होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि पहले जमीन और भवन को स्थानांतरित किया जाएगा और उसके बाद अनुषंगियों की बारी आएगी. उन्होंने कहा कि गैर प्रमुख संपत्तियों के मौद्रिकरण से करीब 29,000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.
उन्होंने कहा कि यदि इस योजना को क्रियान्वित किया जाता है तो राष्ट्रीय विमानन कंपनी का कर्ज 26,000 करोड़ रुपये रह जाएगा. यह भी मुख्य रूप से विमान खरीदने के लिए जुटाया कर्ज होगा.
10:54 AM IST