सस्ते फ्लाइट का आखिरी मौका! Go First और IndiGo लेकर आए जबरदस्त ऑफर, बस 1199 में मिल रहा टिकट
Cheapest Flight Offer: एविएशन कंपनी GoFirst और IndiGo अपने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसमें उन्हें सिर्फ 1200 रुपये में फ्लाइट टिकट मिल रहा है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Cheapest Flight Offer: क्या आप भी ट्रिप पर कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन फ्लाइट की महंगी टिकट आपको परेशान कर रही है. चिंता की कोई बात नहीं है. एविएशन कंपनी GoFirst और IndiGo अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें उन्हें ट्रेन से भी सस्ता फ्लाइट टिकट मिल रहा है. कस्टमर्स को मिल रहे इस ऑफर में उन्हें सिर्फ 1199 में डोमेस्टिक टिकट और 6,139 रुपये में इंटरनेशनल टिकट मिल रहा है. आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में सब कुछ.
क्या है GoFirst का ऑफर?
एविएशन कंपनी GoFirst ने एक ट्वीट कर बताया कि कस्टमर्स को 24 फरवरी, 2023 तक फ्लाइट की बुकिंग पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस दौरान 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 तक की बुकिंग पर 1,199 की फ्लाइट टिकट मिलेगी. वहीं सिर्फ 6,139 में इंटरनेशनल ट्रिप का मौका मिलेगा.
Here's your last chance to take advantage of the lowest fares and book your tickets to your favourite travel destination.
— GO FIRST (@GoFirstairways) February 24, 2023
Sale ends today, don't miss out!Booking Period:Until 24th Feb, 2023, midnight
Travel Period: 12th Mar - 30th Sept, 2023
Book Now - https://t.co/SDR9493rw4 pic.twitter.com/RLkxmK2LpG
क्या है IndiGo का ऑफर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडिगो (IndiGo) ने ट्वीट कर बताया कि इस सेल में कस्टमर्स को सिर्फ 2,093 रुपये में फ्लाइट टिकट मिल रहा है. हालांकि इसके लिए उनके पास केवल 25 फरवरी तक का समय है. इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह सेल (IndiGo offers today) केवल 24 फरवरी की देर रात 23.59 तक ही वैलिड है. कस्टमर इस ऑफर में 13 मार्च से लेकर 13 अक्टूबर 2023 की फ्लाइट बुकिंग के लिए ही वैलिड है.
Sale alert! Domestic fares starting at ₹2,093. Hurry, book before 25-Feb-23 for travel between 13-March-23 and 13-October-23. Book now https://t.co/fJk7Clzvp4 #goIndiGo #Sale pic.twitter.com/diGiIon71X
— IndiGo (@IndiGo6E) February 22, 2023
इंडिगो (IndiGo) ने बताया कि ये ऑफर केवल डोमेस्टिक नेटवर्क पर नॉन स्टॉप फ्लाइट पर ही वैलिड है. इस ऑफर में किसी और प्रमोशन, स्कीम या ऑफर को क्लब नहीं किया जा सकता है. ऑफर में एयरपोर्ट चार्जेस और सरकारी टैक्स को नहीं जोड़ा गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:00 PM IST