₹1214 में GoAir करा रही है फ्लाइट से यात्रा, बुकिंग 6 नवंबर तक ही
GoAir: इस ऑफर के तहत 13 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक सफर किया जा सकता है. हालांकि एयरलाइन ने सीटों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी.
ये विशेष किराए goair.in या उसके मोबाइल ऐप पर बुकिंग पर भी लागू होते हैं. (twitter pic)
ये विशेष किराए goair.in या उसके मोबाइल ऐप पर बुकिंग पर भी लागू होते हैं. (twitter pic)
घरेलू प्राइवेट एयरलाइन गोएयर (GoAir) अपनी 14वीं सालगिरह पर बेहद खास ऑफर लेकर आई है. एयरलाइन ने डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1214 रुपये में फ्लैश सेल ऑफर किया है. इसी तरह, इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 6,714 रुपये किराया पर उड़ान भरने का ऑफर लेकर आई है. एयरलाइन ने कहा है कि यह ऑफर सिर्फ 6 नवंबर 2019 तक के लिए है. यानी इस तारीख तक ही बुकिंग कराई जा सकती है. हालांकि एयरलाइन ने सीटों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी. इस ऑफर के तहत 13 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक सफर किया जा सकता है.
GoAir ने अपनी वेबसाइट पर यह भी कहा कि ये विशेष किराए goair.in या उसके मोबाइल ऐप पर बुकिंग पर भी लागू होते हैं जबकि ऑफ़र के तहत बुक किए गए टिकटों में कैंसिलेशन फीस सामान्य दरों की तरह ही लागू होंगे. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, आपको बता दें कि गोएयर 25 डोमेस्टिक डेस्टिनेशंस के साथ-साथ 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस पर अपनी सेवाएं देती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोएयर ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि इस ऑफर के तहत गोएयर इस ऑफर के किसी भी पहलू को आंशिक या पूरी तरह से रद्द करने/संशोधित करने/बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है." 17 अक्टूबर को विमानन नियामक DGCA द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सितंबर में घरेलू हवाई पैसेंजर ट्रैफिक में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 1.18% बढ़ा है.
09:22 PM IST