हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर; ये एयरलाइन 15 अप्रैल से देंगी दो बड़ी सहूलियतें
एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने 31 मई तक के टिकट पर यात्रा की तारीख में बदलाव को शुल्क मुक्त करने की घोषणा की है. दूसरी खबर यह है कि विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने 15 अप्रैल से घरेलू विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है.
31 मई 2020 या उससे पहले की यात्रा के लिए बदलाव कर सकते हैं. (reuters)
31 मई 2020 या उससे पहले की यात्रा के लिए बदलाव कर सकते हैं. (reuters)
अगर आप लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद 15 अप्रैल से कोई एयर ट्रैवेल प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए दो अच्छी खबरें हैं. पहली यह कि निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने 31 मई तक के टिकट पर यात्रा की तारीख में बदलाव को शुल्क मुक्त करने की घोषणा की है. दूसरी खबर यह है कि विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने 15 अप्रैल से घरेलू विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है.
Air Asia के मुताबिक यात्री 31 मई 2020 या उससे पहले की यात्रा के लिए बुक कराये गए या भविष्य में बुक कराये जाने वाले टिकट की तारीख में बिना कोई शुल्क दिए बदलाव कर सकते हैं. यात्रा तारीख में बदलाव शुल्क से छूट घरेलू मार्ग पर के सभी टिकटों पर लागू होगी.
साथ ही 14 दिन या उससे ज्यादा की अग्रिम बुकिंग पर वह 10 प्रतिशत की छूट भी दे रही है. इसके लिए ग्राहक को प्रोमो कोड “फ्लाईनाउ 10” का इस्तेमाल करना होगा. एयर एशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने बताया कि कंपनी ने कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी के मद्देनजर यह फैसला किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
उधर, विमानन कंपनी GoAir ने 15 अप्रैल से घरेलू विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब एक दिन पहले ही नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन अटकलों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था ति सरकार 14 अप्रैल को 21 दिन के लॉकडाउन खत्म होने के बाद चरणबद्ध तरीकों से घरेलू और विदेशी उड़ानों की अनुमति देगी.
गोएयर के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'गोएयर के घरेलू उड़ानों के लिए 15 अप्रैल 2020 से बुकिंग हो रही है और 1 मई 2020 से अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए बुकिंग होगी.'
08:03 AM IST