मुंबई में भारी बारिश से उड़ानें बंद, निकलने से पहले चेक करें अपनी फ्लाइट की स्टेट्स
आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह से भारी बारिश दर्ज की जा रही है. इसके चलते कई उड़ानें प्रभावित हैं. ऐसे में अपनी उड़ान की स्थिति जांच की ही घर से निकलें.
मुंबई में भारी बारिश के चलते उड़ानों का परिचालन प्रभावित (फाइल फोटो)
मुंबई में भारी बारिश के चलते उड़ानों का परिचालन प्रभावित (फाइल फोटो)
आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह से भारी बारिश दर्ज की जा रही है. इसके चलते कई उड़ानें प्रभावित हैं. ऐसे में अपनी उड़ान की स्थिति जांच की ही घर से निकलें. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के प्रवक्ता के अनुसार भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह कुछ देर के लिए हवाईअड्डे से उड़ानों का परिचालन बंद करना पड़ा.
मुंबई हवाई अड्डे पर बढ़ी मुश्किल
मुंबई हवाईअड्डा देश के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक है. इस हवाइअड्डे से कुछ समय के लिए विमानों का परिचालन प्रभावित होने के चलते बड़ी संख्या में विमान देरी से चल रहे हैं जबकि कुछ को रद्द करने की स्थिति बन सकती है.
स्पाइस जेट ने ग्राहकों के लिए जारी की सलाह
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने अपने ग्राहकों को लगातार अपनी उड़ान का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. कंपनी की ओर से मुंबई में भारी बारिश के चलते कई उड़ानों के आगमन व प्रस्ताव के समय पर असर पड़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#UPDATE MIAL PRO: Due to heavy rains, the visibility is changing every minute. Since 9:15 am, the visibility at the airport is fluctuating. There is a delay due to weather. No cancellation as of now but 3 diversions took place till now. https://t.co/FdKmO4vYdV
— ANI (@ANI) July 8, 2019
विस्तारा की उड़ानों का ऐसे जानें स्टेटस
विमानन कंपनी विस्तारा ने ने भी अपने यात्रियों को लगातार उड़ान का स्टेटस जांचने के लिए कहा है. साथ ही बारिश के चलते मुंबई से पूरे दिन उड़ानें प्रभावित रह सकती हैं. ऐसे में कंपनी की वेबसाइट visit http://www.airvistara.com के जरिए या SMS कर के (UK <flight no> to 9289228888) अपनी उड़ान का स्टेटस जान सकते हैं.
12:25 PM IST