लॉकडाउन 4 के आखिर तक शुरू हो सकती है घरेलू उड़ानें, केंद्रीय मंत्री ने दिया इशारा
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते केसों के बीच Indian railways 1 जून से सामान्य Train सेवा जैसी शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है.
DGCA उड़ानें शुरू करने के बारे में विमानन कंपनियों को जल्द बताया जाएगा. (Reuters)
DGCA उड़ानें शुरू करने के बारे में विमानन कंपनियों को जल्द बताया जाएगा. (Reuters)
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते केसों के बीच Indian railways 1 जून से सामान्य Train सेवा जैसी शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. इस बीच, देश में Domestic flight को शुरू करने को लेकर भी खबर आ रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि घरेलू उड़ानें बहाल करने का फैसला अकेले केंद्र सरकार नहीं लेगी. क्योंकि नागरिक उड्डयन की अनुमति देने के लिए राज्यों को भी तैयार होना है.
31 मई तक Lockdown
पुरी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, और सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 मई तक निलंबित कर दिया गया है.
राज्यों से पूछेंगे
पुरी ने Tweet किया-घरेलू उड़ानें बहाल करने का फैसला अकेले भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय या केंद्र को नहीं लेना है. उड़ानें जिन राज्यों से शुरू होंगी और जहां उतरेंगी उन राज्यों को भी इसकी इजाजत देने के लिए तैयार होना है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एयरलाइन को बताएंगे
Lockdown बढ़ाने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के रविवार के फैसले के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि उड़ानें शुरू करने के बारे में विमानन कंपनियों को जल्द बताया जाएगा.
Zee Business Live TV
cargo सेवा चालू
DGCA ने हालांकि एक बयान में कहा कि यह प्रतिबंध सभी अंतररष्ट्रीय कार्गो संचालन और विनियामक द्वारा खासतौर से स्वीकृत उड़ानों पर लागू नहीं होगा.
इन उड़ानों को छूट
गृह मंत्रालय ने 31 मई तक बढ़ाए गए अपने चौथे चरण के लॉकडाउन के दिशानिर्देश में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर रोक लगा रखी है. सिर्फ घरेलू चिकित्सा सेवा, घरेलू हवाई एंबुलेंस और सुरक्षा उद्देश्यों से उड़ानों पर छूट है.
10:34 AM IST