DigiYatra ने लॉन्च किया D-KYC कैंपेन, बिना रोक-टोक के मिनटों में होगी एयरपोर्ट पर एंट्री, साथ में मिलेंगे ये फायदे
Digi Yatra Dont Know Your Customer: डिजी यात्रा ने अपने D-KYC (Dont Know Your Customer) कैम्पेन की शुरुआत करने की घोषणा की है.
Digi Yatra Dont Know Your Customer: डिजी यात्रा (Digi Yatra) एक अत्याधुनिक सेल्फ-सॉवरिन आइडेंटिटी (SSI) आधारित इकोसिस्टम है, जो फेस बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी की मदद से एयरपोर्ट पर कॉन्टेक्टलेस और सीमलेस पैसेंजर प्रोसेसिंग करता है. डिजी यात्रा ने अपने D-KYC (Dont Know Your Customer) कैम्पेन की शुरुआत करने की घोषणा की है.
क्या है D-KYC कैंपेन
'अपने ग्राहक को न जानें' के बैनर तले यह कैम्पेन ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर या एक्सेस किए बिना ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की डिजी यात्रा की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालता है. ऐसी दुनिया में जहां डेटा उल्लंघन और दुरुपयोग आम हो रहे हैं, डिजी यात्रा का दृष्टिकोण सुरक्षित और जिम्मेदार डेटा मैनेजमेंट के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है.
Say hello to hassle-free travel with Digi Yatra’s latest d-KYC campaign!
— Digi Yatra Official (@DigiYatraOffice) October 4, 2024
Under the banner #DontKnowYourCustomer, Digi Yatra ensures your convenience and privacy at every step.
With this innovative approach, we’re meeting your travel needs without storing or accessing any of your… pic.twitter.com/7OXZWXt681
कैसे मिलेगा पैसेंजर्स को होगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजी यात्रा के संचालन के मूल में सेल्फ-सॉवरिन आइडेंटिटी (SSI) के सिद्धांत और वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (W3C) मानकों का पालन है. वेरिफायेबल क्रेडेंशियल्स (VCs), डिसेंट्रलाइज्ड आइडेंटिफायर्स (DIDs) और डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) की मदद से कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहकों का अपने निजी डेटा पर पूरा नियंत्रण रहे. डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के लिए उच्चतम ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का पालन करते हुए प्रस्थान के 24 घंटे के भीतर सभी संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रूप से हटा दी जाती है.
क्या है कंपनी कंपनी का उद्देश्य
अपनी मार्केटिंग रणनीति के एक हिस्से के रूप में, कंपनी #DontKnowYourCustomer और #DigiYatra जैसे हैशटैग का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से यूजर्स को कैम्पेन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी. अभियान में संतुष्ट ग्राहकों के वीडियो टेस्टिमोनियल्स और ऐप की गोपनीयता सुविधाओं और लाभों को प्रदर्शित करने वाले इन्फोग्राफिक्स भी शामिल होंगे, जो डिजी यात्रा को यात्रा का भरोसेमंद साथी बनाते हैं.
डिजी यात्रा फाउंडेशन के सीईओ सुरेश खड़कभवी ने कहा, "हमारा प्राथमिक लक्ष्य यात्रा को सहज और परेशानी मुक्त बनाना है. यह भी सुनिश्चित करना है कि यूजर हमारे ऐप का उपयोग करने को लेकर आश्वस्त और सुरक्षित महसूस करें. इस कैम्पेन का शुभारंभ हमारे भविष्य के विकास की तैयारी के रूप में एक बड़ा कदम है. आगे की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के साथ हम अपने उपयोगकर्ताओं को डिजी यात्रा के प्राइवेसी बाय डिजाइन अप्रौच के बारे में शिक्षित करने के लिए व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुँचने के लिए समर्पित हैं, जो हमारी सेवाओं की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है."
क्या है डिजीयात्रा
डिजी यात्रा एक इंडस्ट्री के नेतृत्व में की गई पहल है, जिसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) का समर्थन प्राप्त है. यह गैर-लाभकारी संगठन डिजी यात्रा फाउंडेशन द्वारा संचालित होता है. फाउंडेशन के शेयरधारकों में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (HIAL), कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL), बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL), दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) जैसे प्रमुख हितधारक शामिल हैं.
11:32 AM IST