Indigo एयरलाइन्स की मध्य एशिया में एंट्री, इस दिन से शुरू होगी ताशकंद के लिए फ्लाइट्स, DGCA की मिली मंजूरी
Indigo Flights to Tashkent: एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने मध्य एशिया में एंट्री ले ली है. डीजीसीए ने इंडिगो की ताशकंद फ्लाइट को मंजूरी दे दी है. जानिए कब ताशकंद के लिए चलेगी इंडिगो की फ्लाइट.
Indigo Flights to Tashkent: विमानन नियामक संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो को उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के परिचालन की मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी छह सितंबर से लागू हो जाएगी. इसे साथ इंडिगो कंपनी का मध्य एशिया में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले इंडिगो ने बताया है कि 22 सितंबर 2023 से राजधानी दिल्ली और ताशकंद के बीच साप्ताहिक नॉन स्टॉप फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा.
Indigo Flights to Tashkent: चलेगी चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स
इंडिगो 22 सितंबर से दिल्ली और ताशकंद के बीच चार साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा. एयरलाइन कंपनी ने यह फैसला महानगरों की बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए लिया है. ताशकंद इंडिगो एयरलाइन्स का 31वां इंटरनेशनल शहर है. वहीं, अभी तक 110 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय शहरों में एयरलाइन्स की फ्लाइट्स का संचालन होता है. ताशकंद के अलावा इंडिगो जल्द ही मध्य एशिया के एक और देश तजाकिस्तान के अल्माटी शहर के लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू की जा सकती है.
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has approved operations of Indigo to Tashkent with effect from 6th September: DGCA pic.twitter.com/LQdanQbzXW
— ANI (@ANI) August 17, 2023
Indigo Flights to Tashkent: नरौबी के लिए भी शुरू की थी सीधी उड़ान
इंडिगो एयरलाइन्स ने इससे पहले अफ्रीका महाद्वीप के देश केन्या की राजधानी नैरोबी के लिए पांच अगस्त 2023 से दो सीधी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू की थी. कंपनी ने बयान में कहा कि इसके साथ ही, इंडिगो की इंटरनेशनल डेस्टिनेशन वाली उड़ानों की संख्या 27 और कुल 105 उड़ानें हो गई हैं. बयान के अनुसार, नैरोबी के लिए उड़ान सेवाएं शुरू होने से इंडिगो के लिए अफ्रीकी महाद्वीप में संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
DGCA के मुताबिक इस साल जनवरी से जुलाई तक, बजट एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में 519.91 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 59 प्रतिशत रही है. इंडिगो ने समय की पाबंदी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर इसकी 86.8 प्रतिशत उड़ानें समय पर रवाना हुईं.
11:41 AM IST