Air Travel: पूरे सफर में लगाना होगा मास्क, एयरलाइंस को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने का मिला निर्देश
Covid-19 new protocol for Air Travel: डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि वह देशभर में विमानों में ‘किसी भी समय कहीं भी’ के आधार पर निरीक्षण करेगा और देखेगा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं.
Covid-19 new protocol for Air Travel: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को सभी भारतीय विमानन कंपनियों (Airlines in India) से कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच विमानों में यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य होने समेत कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि वह देशभर में विमानों में ‘किसी भी समय कहीं भी’ के आधार पर निरीक्षण करेगा और देखेगा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं.
...तब पैसेंजर के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन
खबर के मुताबिक, डीजीसीए ने कहा कि विमानन कंपनियों को सुनिश्चित करना होगा कि यात्री पूरी यात्रा में मास्क (mask in flight) पहनकर रहें. डीजीसीए (DGCA) ने कहा कि अगर कोई यात्री निर्देशों का पालन नहीं करता तो एयरलाइन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. देश में बुधवार को कोविड-19 के 9,062 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,42,86,256 पर पहुंच गई, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 1,05,058 हो गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल में बढ़ें हैं कोविड के केस
अगर आप फ्लाइट से सफर पर जाने वाले हैं तो पहले ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन (covid-19 new protocol for passengers) करने के लिए तैयार रहना होगा. एयरपोर्ट, स्टाफ़, एयरलाइंस, यात्रियों समेत सबको सावधानी बरतनी होगी. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 836 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 353 कम हैं, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई.
11:32 AM IST