खराब मौसम की मार, इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टूटा विमान का आगे का हिस्सा
Delhi Weather Flights Affected: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के बाद कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई है. श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
)
12:19 AM IST
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, आंधी और तूफान के कारण कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई है. दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई.दरअसल खराब मौसम के कारण विमान में टर्बुलेंस हुआ था, जिससे फ्लाइट का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. विमान में लगभग 200 यात्री सवार थे. विमान की नोज पर एक छेद हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों के बीच काफी ज्यादा अफरा-तफरी मची हुई है.
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो ने प्रेस बयान जारी कर कहा, "दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा."
एअर इंडिया, स्पाइसजेट की फ्लाइट्स प्रभावित
इंडिगो के अलावा एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बारिश और गरज-चमक के कारण आज शाम दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हो सकती हैं. स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ गरज-चमक) के कारण सभी आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. फ्लाइट्स के अलावा दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन भी कई घंटों तक प्रभावित हुई. हालांकि, कुछ घंटों के बाद सर्विस एक बार शुरू हो गई.
79 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाएं
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली. शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने हवा की गति 79 किमी प्रति घंटा दर्ज की है, जबकि पालम में 74 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 78 किमी प्रति घंटा और पीतमपुरा में 65 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई. शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच तीन घंटों में सफदरजंग में 12.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
भाषा इनपुट के साथ
12:19 AM IST