दिल्ली हवाईअड्डे के नाम नई उपलब्धि, इस मामले में बना दुनिया का 28 वां एयरपोर्ट
दिल्ली हवाईअड्डे के हाथ एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. दिल्ली हवाईअड्डा 10 लाख टन कार्गो हैंडल करने वाला एयरपोर्ट बन चुका है.
दिल्ली हवाईअड्डे के नाम नई उपलब्धि (फाइल फोटो)
दिल्ली हवाईअड्डे के नाम नई उपलब्धि (फाइल फोटो)
दिल्ली हवाईअड्डे के हाथ एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. दिल्ली हवाईअड्डा 10 लाख टन कार्गो हैंडल करने वाला एयरपोर्ट बन चुका है. दिल्ली हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली वाली संस्था DIAL के अनुसार दिल्ली हवाईअड्डा देश के कुल एयरकार्गो का 29 फीसदी हिस्सा हैंडल करता है. एक तरह से दिल्ली हवाईअड्डा एयर कार्गो का गेटवे बन चुका है. सिर्फ अक्टूबर महीने में दिल्ली हवाईअड्डे से लगभग 100091 मिट्रिक टन कार्गो भेजा गया है. इस उपलब्धि के साथ दिल्ली हवाईअड्डा दुनिया का 28 वहां सबसे अधिक कार्गो हैंडल करने वाला हवाईअड्डा बन गया है.
कार्गो कारोबार बढ़ाने को उठाए गए कई कदम
डायल की ओर से एयर कार्गो का कारोबार बढ़ाने के लिए हाल ही में कई कदम भी उठाए गए हैं. उदाहरण के तौर पर यहां पर ट्रांसशिपमेंट फेसेलिटी को विकसित किया गया है. साथ ही कार्गो टर्मिनल का और अधिक विस्तार किया गया है. एयरपोर्ट पर एयरकार्गो लॉजिस्टिक सेंटर को भी विकसित किया गया है. आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ ही डिजिटाइजेशन भी किया गया है. अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन में दिवाली पर ऑनलाइन सेल व आयात व निर्यात बढ़ने के चलते भी एयर कार्गो के कारोबार में काफी तेजी आई. वर्तमान समय में दिल्ली हवाईअड्डे से 64 एयर कैरियर व 16 फ्रेट एयरलाइन का परिचालन किया जा रहा है. इन उड़ानों के जरिए 67 घरेलू व 75 हवाईअड्डों तक कार्गो पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विमानन कंपनियों के राजस्व में कार्गो की 20 फीसदी हिस्सेदारी
औद्योगिक संगठन एसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार विमानन कंपनियों के राजस्व में 20 फीसदी की हिस्सेदारी एयर कार्गो की हो चुकी है. इस कारोबार में लगभग 70 हजार लोगों को रोजगार भी मिला है. नेशनल काउंसिल ऑफ अपलाइड इकोनॉमिक रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के ग्रास स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट में दिल्ली हवाईअड्डे की हिस्सेदारी 17.89 फीसदी की है.
03:44 PM IST