दिल्ली एयरपोर्ट पर बाल-बाल बची सैकड़ों पैसेंजर्स की जान, टेक ऑफ के वक्त रनवे से टकराई IndiGo की फ्लाइट
Delhi Airport IndiGo Flight Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. IndiGo का एक फ्लाइट टेक ऑफ के समय रनवे से टकरा गया.
Delhi Airport IndiGo Flight Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. IndiGo का एक फ्लाइट टेक ऑफ के समय रनवे से टकरा गया, जिसके बाद इसे वापस सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार कर जांच की गई. विमान के पिछले हिस्सों पर टकराव के गहरे खरोंच देखने को मिले. दिल्ली से बेंगलुरु जा रही IndiGo की इस फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया.
दरअसल, रनवे पर टकराने के कारण कुछ समय के लिए ये विमान हवा में लहरा गया. एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से पर टकराने के निशान मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि ये घटना 9 सितंबर की है.
दिल्ली एयरोपर्ट पर हुई लैंडिंग
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रही IndiGo की फ्लाइट संख्या 6054 की रनवे से ये टक्कर बहुत जोरदार थी. काफी तेज आवाज के साथ हुई इस टक्कर की जानकारी पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट ATC ने पैसेंजर्स की सेफ्टी को देखते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद देखा गया कि विमान के पिछले हिस्से पर इस हादसे के गहरे निशान आए हैं.
एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली एयरपोर्ट पर 9 सितंबर को हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. ATC से सभी बचाव दल को अलर्ट कर दिया. विमान के वापस दिल्ली एयरपोर्ट के सुरक्षित लैंड हो जाने के बाद सभी जांच एजेंसियों ने राहत की सांस ली है.
इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि, अच्छी बात ये हैं कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
फ्लाइट क्रू हुआ ग्राउंडेड
DGCA ने मामले में IndiGo 6E 6054 के सभी क्रू मेंबर्स से पूछताछ शुरू कर दी है. DGCA ने सभी क्रू को ग्राउंडेड कर दिया है. एयरलाइन और सिविक एविएशन एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है.
08:17 PM IST