घने कोहरे के चलते कई उड़ानें प्रभावित, एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां घंटों लेट पहुंची
घने कोहरे के चलते मंगलवार सुबह दिल्ली हवाईअड़डे के रनवे संख्या 29 पर दृष्यता का स्तर बेहद कम हो गया. कुछ मीटर तक भी ठीक से दिखाई न देने के चलते इस रनवे से विमानों का परिचालन सुबह 05 से 07 बजे के बीच बंद करना पड़ा. वहीं कोहरे के चलते एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां भी घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच सकीं.
घने कोहरे के चलते बंद करना पड़ा हवाईअड्डा, कई रेलगाडियां भी हुईं प्रभावित (फाइल फोटो)
घने कोहरे के चलते बंद करना पड़ा हवाईअड्डा, कई रेलगाडियां भी हुईं प्रभावित (फाइल फोटो)
घने कोहरे के चलते मंगलवार सुबह दिल्ली हवाईअड़डे के रनवे संख्या 29 पर दृष्यता का स्तर बेहद कम हो गया. कुछ मीटर तक भी ठीक से दिखाई न देने के चलते इस रनवे से विमानों का परिचालन सुबह 05 से 07 बजे के बीच बंद करना पड़ा. दृष्यता का स्तर बेहद कम होने के चलते 04 उड़ानों का दिल्ली हवाईअड्डे पर नहीं उतारा जा सका और इनके मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा. इन उड़ानों में 03 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें व एक घरेलू उड़ान थी.
विमानों का परिचालन हुआ सामान्य
सुबह घना कोहरा होने के चलते विमानों का परिचाल कुछ देर के लिए बाधित हुए पर धूप निकलने के साथ ही हालात सामान्य हो गए. 9.16 बजे से दिल्ली हवाईअड्डे से एक बार फिर विमानों का परिचालन पूरी तरह से सामान्य हो गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
घने कोहरे के चलते घंटों लेट हुईं ट्रेनें
उत्तर भारत में घने कोहरे का असर रेलगाड़ियों के परिचालन पर भी पड़ा है. मंगलवार को एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां घंटों की देरी के साथ दिल्ली पहुंच सकीं. पदमावत एक्सप्रेस जहां लगभग 05 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच सकी वहीं जयनगर आनंद विहार गरीबरथ लगभग 04 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. वारणसी से चल कर दिल्ली आ रही काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस लगभग 04 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. भागलपुर से चल कर दिल्ली को आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 03 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. वाराणसी से चल कर दिल्ली आने वाली महामना एक्सप्रेस लगभग 03 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. हावड़ा से चल कर दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस 04 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच सकी.
11:05 AM IST