Coronavirus जनता कर्फ्यू: यह एयरलाइन सिर्फ 60% घरेलू उड़ान का करेगी ऑपरेशन, कंपनी ने घटाई संख्या
Coronavirus Janta curfew: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते नागरिकों से रविवार को सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलकर जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी.
ऐसी आशंका है कि इंडिगो की तरह कुछ और कंपनियों को अपने विमान खड़े करने हो सकते हैं. (रॉयटर्स)
ऐसी आशंका है कि इंडिगो की तरह कुछ और कंपनियों को अपने विमान खड़े करने हो सकते हैं. (रॉयटर्स)
Coronavirus Janta curfew: घरेलू एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने शुक्रवार देर शाम को कहा कि रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ (Janta curfew) के मद्देनजर वह महज 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी. इसके अलावा, इस महामारी के चलते एयरलाइन की मांग में कमी आई है, उसके मद्देनजर वह अपनी घरेलू उड़ानों में फिलहाल 25 प्रतिशत कमी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते नागरिकों से रविवार को सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलकर जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी.
पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो ने कहा कि 22 मार्च को रविवार के दिन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 19 मार्च को घोषित किये गये जनता कर्फ्यू के मद्देनजर एयरलाइन अपने सामान्य उड़ानों में से करीब 60 प्रतिशत का ही संचालन करेगी और उस दिन बस बेहद जरूरी यात्रा जरूरतों को पूरा करेगी.
सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत एक सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के कारण किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो (Indigo) को अपने बेड़े के कई विमानों को खड़ा करना पड़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विमानन कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि सरकार द्वारा 22 मार्च से अगले एक सप्ताह के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद करने के तात्कालिक निर्णय के बाद इंडिगो ने अपने बेड़े के 30 विमानों को खड़ा कर दिया है. इनमें से अधिकांश विमान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन से जुड़े थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
#mute
इंडिगो के बेड़े में कुल 258 विमान हैं. इनमें 13 एयरबस ए321, 220 ए320 तथा 25 क्षेत्रीय जेट विमान हैं. हालांकि, कंपनी ने अपने बयान में खड़े किये गये विमानों की संख्या की पुष्टि नहीं की, लेकिन उसने कहा कि उसके कुछ विमानों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
इंडिगो के अलावा बाकी घरेलू एयरलाइन कंपनियों को भी इस चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, इन कंपनियों की इंटरनेशल फ्लाइट पर असर पड़ना तय है. ऐसी आशंका है कि इंडिगो की तरह कुछ और कंपनियों को अपने विमान खड़े करने हो सकते हैं.
09:57 AM IST