Coronavirus: एक महीने के लिए पर्यटन वीजा निलंबित, Air India ने इन देशों के लिए रद्द की उड़ान
नागर विमानन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को कहा है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंतित यात्रियों को बिना शुल्क के टिकट रद्द करने का विकल्प दें.
एअर इंडिया ने कहा है कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही हैं. (Image-PTI)
एअर इंडिया ने कहा है कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही हैं. (Image-PTI)
कोरोना वायरस के असर को देखते हुए विमानन सेक्टर में कई बड़े फैसले किए गए हैं. एयर इंडिया ने रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी सभी उड़ानें अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी हैं. साथ ही भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं.
एअर इंडिया ने कहा है कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही हैं. रोम (इटली) के लिए सेवाएं 15 से 25 मार्च तक बंद रहेंगी. वहीं मिलान (इटली) और दक्षिण कोरिया की राजधानी के लिए उड़ानें 14 से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगी.
15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित
भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को प्रसार को रोकने के मकसद से 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा (Tourist Visa) निलंबित कर दिए हैं. सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह निलंबन 13 मार्च को रात जीएमटी 12 बजे से प्रभावी होगा. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार की ओर से कहा गया है कि राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं. यह 13 मार्च, 2020 की जीएमटी समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ओसीआई कार्डधारकों को प्राप्त वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गई है. यदि कोई विदेशी नागरिक आपात स्थिति में भारत की यात्रा करना चाहता है तो वह अपने देश में स्थित भारतीय मिशन से संपर्क कर सकता है.
बिना शुल्क टिकट रद्द करने की सुविधा की मांग
इस बीच नागर विमानन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को कहा है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंतित यात्रियों को बिना शुल्क के टिकट रद्द करने का विकल्प दें. सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) समेत सभी घरेलू विमानन कंपनियों ने यात्रियों को निर्धारित तिथि के बदले कभी और यात्रा करने का विकल्प नि:शुल्क चुनने की सुविधा दी है, लेकिन बिना शुल्क के रद्द करने की सुविधा सिर्फ गोएयर (GoAir) ने दी है.
09:02 AM IST