इथियोपियन विमान हादसे के बाद बोइंग विमानों पर उठा सवाल, चीन ने लगाई रोक
इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को क्रैश हो गया. इसमें सवार सभी 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई. इस हादसे में पर्यावरण मंत्रालय की सलाहकार शिखा गर्ग समेत चार भारतीय लोगों की भी मौत हो गई.
चीन ने अपनी सभी विमानन कंपनियों को 737 Max 8 planes को नहीं उड़ाने के निर्देश दिए (फाइल फोटो)
चीन ने अपनी सभी विमानन कंपनियों को 737 Max 8 planes को नहीं उड़ाने के निर्देश दिए (फाइल फोटो)
इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को क्रैश हो गया. इसमें सवार सभी 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई. इस हादसे में पर्यावरण मंत्रालय की सलाहकार शिखा गर्ग समेत चार भारतीय लोगों की भी मौत हो गई. इस विमान हादसे को ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया में बोइंग मैक्स 8 विमानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चीन ने विमानों पर लगाई रोक
Boeing 737 Max 8 विमान को इथियोपियन एयरलाइंस ने नवंबर में ही खरीदा था. 2010 में भी एयरलाइंस का एक विमान बेरूत से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया था, तब 90 यात्रियों की जान गई थी. इस हादसों को ध्यान में रखते हुए चीन ने अपने सभी एयरलाइंस की Boeing 737 Max 8 विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया है. वहीं इस विमान की तकनीकी तौर पर जांच की जा रही है.
भारत ने बोइंग से जानकारी मांगी
भारत ने भी Boeing 737 Max 8 विमानों के हादसे के शिकार होने पर चिंता जताई है. दरअसल भारत में जेट ऐयरवेज और स्पाइस जेट इन विमानों का प्रयोग कर रहे हैं. भारत में Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने बोइंग से इन विमानों के संबंध में तकनीकी जानकारी मांगी है.
TRENDING NOW
AFP news agency: China orders local airlines to ground Boeing 737 MAX 8.
— ANI (@ANI) March 11, 2019
विमानन कंपनियों ने दिए हैं कई ऑर्डर
भारत में जेट ऐयरवेज ने जहां 225 Boeing 737 Max 8 विमानों के लिए ऑर्डर दिया हुआ है वहीं स्पाइस जेट ऐयरलाइंस ने लगभग 205 विमानों का ऑर्डर दिया हुआ है. इथियोपियन एयरलाइंस की घटना के बाद DGCA ने जेट ऐयरवेज व स्पाइस जेट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर Boeing 737 Max 8 विमानों की तकनीकी तौर पर समीक्षा भी की. हालांकि इन विमानन कंपनियों का कहना है कि इस विमान में तकनीकी तौर पर कोई समस्या नहीं है.
11:27 AM IST