अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद Boeing के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 6% से अधिक गिरे
Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया का विमान यूके के लिए उड़ान भरते समय अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास क्रैश कर गया. यह बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन था. प्री-मार्केट में अमेरिकी बाजार में बोइंग के शेयर 6% से अधिक टूट गए.
)
05:05 PM IST
Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन के गुरुवार को अहमदाबाद में क्रैश होने के बाद बोइंग के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 6 फीसदी से अधिक फिसल गए. दोपहर 3:31 पर बोइंग के शेयर प्री-मार्केट में 6.42 फीसदी की गिरावट के साथ 196.51 डॉलर पर थे. बुधवार को बोइंग का शेयर 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 214 डॉलर पर बंद हुआ था.
लंदन जा रहा था विमान
बोइंग द्वारा निर्मित एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ देर के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 10 चालक दल के सदस्यों और तीन छोटे बच्चों सहित 242 लोग सवार थे.
Air India confirms that flight AI171, from Ahmedabad to London Gatwick, was involved in an accident today after take-off.
— Air India (@airindia) June 12, 2025
The flight, which departed from Ahmedabad at 1338 hrs, was carrying 242 passengers and crew members on board the Boeing 787-8 aircraft. Of these, 169 are…
मेघानीनगर इलाके के पास हुई घटना
यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ है. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है. इससे विमान दुर्घटना में भारी नुकसान का अनुमान है. प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
लंदन गैटविक जा रही थी फ्लाइट
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर कहा, "फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी. आज 12 जून को दुर्घटना का शिकार हुई है. हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और एअर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी साझा करेंगे."
VIDEO: अहमदाबाद प्लेन क्रैश
बोइंग के कई विमान हादसे का शिकार
बोइंग कंपनी के विमान पहले भी कई दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं. सबसे हालिया दुर्घटना दक्षिण कोरिया की जेजू एयर की उड़ान है जो दिसंबर 2024 के अंत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आंकड़ों के अनुसार, विमान लैंडिंग का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें 179 लोगों की जान चली गई. यह विमान बोइंग 737-800 था.
05:05 PM IST