ये है एशिया का सबसे साफ एयरपोर्ट, आपने भी कई बार यहां से पकड़ी होगी फ्लाइट, जानें नाम
Asia-Pacific Region Cleanest Airport: एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi's Indira Gandhi International Airport) को सबसे साफ एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला है.
Cleanest Airport in Asia-Pacific Region: दिल्ली एयरपोर्ट को सबसे साफ और बढ़िया एयरपोर्ट का तमगा मिला है. इंटरनेशनल ग्रुपिंग ACI की ओर से एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi's Indira Gandhi International Airport) को सबसे साफ एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला है. बता दें कि दिल्ली के एयरपोर्ट को DIAL कंपनी ऑपरेट करती है. दिल्ली एयरपोर्ट को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (Airport Service Quality) बेस्ट एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला है.
इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
बता दें कि 40 मिलियन यानी 4 करोड़ यात्रियों को हर साल कैटर करने की कैटेगरी में दिल्ली एयरपोर्ट को ये अवॉर्ड मिला है. Airports Council International की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट को एशिया-पैसिफिक रीजन में सबसे साफ एयरपोर्ट का तमगा मिला है. बता दें कि Airports Council International एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए होता है ये प्रोग्राम
एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (Airport Service Quality) प्रोग्राम दुनिया के लीडिंग एयरपोर्ट पर कस्टमर एक्सपीरियंस को मापने के लिए किया जाता है. ये एक बेंचमार्किंग प्रोग्राम है. ये सर्वे के जरिए लाइव रिसर्च के आधार पर दिया जाता है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड ने इस बात की जानकारी दी.
इसके अलावा एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि तिरुचिपल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला है. इस एयरपोर्ट को 2 मिलियन पैसेंजर कैटेगरी के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है.
01:29 PM IST