फ्लाइट में हुई पैसेंजर और एयर होस्टेस में तीखी बहस, कहा- आई एम नॉट योर सर्वेंट, इस्तांबुल से दिल्ली आ रहा था विमान
Argument between passenger and air hostess: उड़ान के दौरान हुई इस तीखी बहस (Argument in Istanbul to Delhi flight) का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
Argument between passenger and air hostess: तुर्किये के इस्तांबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट (Istanbul to Delhi flight) में एक पैसेंजर और एयर होस्टेस (विमान परिचारिका) के बीच खाने के ऑप्शन को लेकर तीखी बहस हुई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले पर गौर कर रहा है. भाषा की खबर के मुताबिक, उड़ान के दौरान हुई इस तीखी बहस (Argument in Istanbul to Delhi flight) का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. यह घटना 16 दिसंबर की है. एक बयान में एयरलाइन (IndiGo) ने कहा कि वह मामले पर गौर कर रहा है.
मेरी क्रू आपकी वजह से रो रही है
खबर के मुताबिक, वीडियो में इंडिगो की एयर होस्टेस (IndiGo air hostess) को यात्री को कहते सुना जा सकता है, मेरी क्रू आपकी वजह से रो रही है. पैसेंजर को उससे कहते सुना जा सकता है, आप पैसेंजर की नौकर हैं. जिस पर विमान परिचारिका ने कहा, मैं कर्मचारी हूं और आपकी नौकर नहीं हूं. वीडियो करीब एक मिनट का है. वीडियो में एक बार पैसेंजर ने एयर होस्टेस से कहा कि आप चिल्ला क्यों रही हैं? शट अप (चुप हो जाओ). यह वीडियो फ्लाइट के दौरान मौजूद किसी तीसरे पैसेंजर ने बनाया है.
शारीरिक या मौखिक दुर्व्यवहार या अपमान अस्वीकार्य
इंडिगो (IndiGo) के मुताबिक, मामला कुछ पैसेंजर्स द्वारा भोजन का विकल्प चुनने से जुड़ा है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियामक इस घटना को देख रहा है और उचित कार्रवाई करेगा. जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव कपूर ने क्लिप के बारे में ट्वीट किया कि उन्होंने कई सालों में लोगों को चालक दल के सदस्यों को थप्पड़ मारते और फ्लाइट के दौरान अपशब्द कहते देखा है. उन्होंने कहा कि शारीरिक या मौखिक दुर्व्यवहार या अपमान अस्वीकार्य है.
1 जनवरी से मुंबई से इस्तांबुल के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट
TRENDING NOW
इंडिगो (IndiGo) मुंबई से तुर्कीये (Turkey) के शहर इस्तांबुल के बीच आगामी 1 जनवरी से डायरेक्ट फ्लाइट चलाने जा रही है. इंडिगो इस नए रूट पर रोजाना नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस देगी. इसके लिए बुकिंग शुरू है. इंडिगो (IndiGo) इन नई फ्लाइट्स के लिए तुर्की एयरलाइंस के साथ कोड शेयर करेगी, जिससे दोनों एयरलाइंस के बीच इंटरनेशनल कनेक्शन में वृद्धि होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:06 AM IST