एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, कोहरे के चलते कई फ्लाइटें प्रभावित
दिल्ली, ग्वालियर और श्रीनगर सहित देश के कई हिस्सों में घना कोहरा है. इसके चलते फ्लाइटों पर भी असर पड़ रहा है. एयरलाइंस कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर ही घर से निकलें.
कोहरे के चलते कई फ्लाइटें प्रभावित, स्टेटस चेक कर के ही घर से निकलें (फाइल फोटो)
कोहरे के चलते कई फ्लाइटें प्रभावित, स्टेटस चेक कर के ही घर से निकलें (फाइल फोटो)
दिल्ली, ग्वालियर और श्रीनगर सहित देश के कई हिस्सों में घना कोहरा है. इसके चलते फ्लाइटों पर भी असर पड़ रहा है. एयरलाइंस कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर ही घर से निकलें.
स्पाइस जेट ने कही ये बात
Spicejet एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि कि खराब मौसम के चलते दिल्ली और ग्वालियर से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है.
#WeatherUpdate: Due to bad weather in Delhi (DEL) & Gwalior (GWL), all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLB2ny.
— SpiceJet (@flyspicejet) December 8, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्रीनगर जा रहे हों तो चेक करें स्टेटस
Vistara एयरलाइंस से भी ट्वीट कर कहा है कि श्रीनगर में खराब मौसम और कोहरे के चलते श्रीनगर जाने और आने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ा है. ऐसे में अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइटों का स्टेटस चेक करने के लिए कंपनी की वेबसाइट http://airvistara.com पर लॉगइन किया जा सकता है. वहीं UK <flight no> लिख कर 9289228888 नम्बर पर मैसेज करके भी फ्लाइटों का स्टेटस जाना जा सकता है.
#TravelUpdate : Due to bad weather (poor visibility) in Srinagar, flights to/from Srinagar are likely to get impacted. Please visit https://t.co/9eL33N630U or SMS UK <flight no> to 9289228888 for updated flight status. Thank you.
— Vistara (@airvistara) December 8, 2019
इंडिगो की फ्लाइटों के बारे में ऐसे पता करें
IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए ST <flight no.><flight date> लिख कर इस नम्बर पर 566772 SMS करें.
09:07 AM IST