Akasa Air ने एक साल में कर दिया कमाल, हर हफ्ते उड़ा रही 900 से अधिक फ्लाइट्स, अब विदेशों में भी भरेगी उड़ान
Akasa Air International Flights: अपने ऑपरेशन के एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है अकासा एयर. इस एक साल में अकासा ने इंटरनेशनल उड़ानों की मंजूरी भी हासिल कर ली है.
Akasa Air International Flights: भारतीय एविएशन सेक्टर में सबसे नई एयरलाइंस अकासा एयर ने आज अपने ऑपरेशन को एक साल पूरा कर लिया है. इस एक साल में अकासा ने कई बड़े माइलस्टोन को हासिल किया है. वहीं, अपनी पहली एनिवर्सिरी के पहले ही अकासा ने एक और बड़ा कीर्तिमान बनाते हुए इंटरनेशनल उड़ानों की मंजूरी को हासिल कर लिया है. 2 अगस्त को अकासा ने अपने बेड़े में 20वां विमान जोड़ने के बाद ये मंजूरी हासिल किया. आज से ठीक एक साल पहले 7 अगस्त 2022 को अकासा एयरलाइन ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच अपना पहला विमान उड़ाया था.
कब शुरू होगी इंटरनेशनल उड़ान
अकासा एयर अपने बेड़े में 20वें विमान के शामिल करने के बाद इंटरनेशनल उड़ानों के काबिल हो गई है. भारतीय एविएशन नियमों के अनुसार, इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए एयरलाइन कंपनी के बेड़े में कम से कम 20 विमान होने चाहिए. कंपनी ने चार महीने बाद अपने बेड़े में एक विमान जोड़ा है. Akasa Air ने पहले ही कहा है कि वह इस साल दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने की योजना बना रही है.
हर हफ्ते 900 से अधिक उड़ान
अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही एयरलाइन Akasa Air ने बताया कि इस समय वह हर हफ्ते करीब 900 से अधिक उड़ानों को चला रही है. बीते एक साल में कंपनी ने 43 लाख से अधिक पैसेंजर्स को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है.
एक साल हुए पूरे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली एयरलाइंस Akasa Air की स्थापना जेट एयरवेज (Jet Airways) के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनय दुबे और अन्य लोगों ने की. इसने सात अगस्त, 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान के साथ परिचालन शुरू किया.
कैसा रहा बीता साल
एयरलाइन ने बयान में कहा कि अपने वाणिज्यिक परिचालन के पहले साल में अकासा एयर ने 4.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 43 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं. एयरलाइन ने साथ ही कहा कि उसने इस दौरान अपने नेटवर्क पर 25,000 टन से अधिक माल की ढुलाई की है. अकासा ने इस दौरान 84 प्रतिशत से अधिक का यात्री क्षमता उपयोग हासिल किया. इसके चालू वित्त वर्ष में बढ़कर लगभग 90 प्रतिशत होने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 PM IST