Air India इसी सप्ताह शुरू करेगा ये अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट, आसान होगी इस देश की यात्रा
राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया इसी सप्ताह, 15 अगस्त से अमृतसर के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 15 अगस्त से अमृतसर से बर्मिंघम के बीच सीधी उड़ान शुरू की जाएगी. पंजाब से काफी लोग बर्मिंघम की यात्रा करते हैं. ऐसे में इन लोगों को काफी राहत मिलेगी.
एयर इंडिया इसी सप्ताह शुरू करेगी ये अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट (फाइल फोटो)
एयर इंडिया इसी सप्ताह शुरू करेगी ये अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया इसी सप्ताह, 15 अगस्त से अमृतसर के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 15 अगस्त से अमृतसर से बर्मिंघम के बीच सीधी उड़ान शुरू की जाएगी. पंजाब से काफी लोग बर्मिंघम की यात्रा करते हैं. ऐसे में इन लोगों को इस फ्लाइट से काफी सुविधा होगी.
इस देश के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट
एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 27 सितम्बर तक इस फ्लाइट का टिकट बुक करने पर इकोनॉमी क्लास के बेस फेयर में 05 फीसदी और बजनेस क्लास के बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
लीजिए इस ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग करें. एक तरफ से टिकट बुक करने पर या राउंड ट्रिप टिकट बुक करने पर दोनों ही मामलों में ऑफर का लाभ मिलेगा.
कारोबार के सिलसिले में यहां जाने वालों को भी राहत
एयर इंडिया मुंबई से हांग कांग के बीच एक सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने जा रहा है. यह उड़ान 19 सितम्बर से शुरू की जाएगी. एयर इंडिया की ये उड़ान सप्ताह में सातों दिन चलेगी. कारोबार के सिलसिले में काफी संख्या में लोग मुंबई से हांग कांग जाते हैं. इस उड़ान के शरु होने से इन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Aug 11, 2019
09:43 AM IST
09:43 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़