विमानन कंपनियों ने किया ये ऐलान, श्रीनगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों को राहत देते हुए टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा रिफंड करने का एलान किया है.
श्रीनगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरलाइंस कंपनियों ने दी ये सहूलियत (फाइल फोटो)
श्रीनगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरलाइंस कंपनियों ने दी ये सहूलियत (फाइल फोटो)
जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों को राहत देते हुए टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा रिफंड करने का एलान किया है.
टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा पैसा
एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यदि कोई यात्री 15 अगस्त के पहले श्रीनगर से अपनी फ्लाइट को कैंसिल कराता है या अपनी यात्रा की तारीख को बदलवाता है तो उससे फ्लाइट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा. जबकि तारीख बदलवाने पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा.
इन निजी एयरलाइंस ने दी ये सहूलियत
निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट, इंडिगो और विस्तारा ने भी श्रीनगर से 03 अगस्त से 09 अगस्त के बीच अपनी उड़ानों के टिकट कैंसिल कराने वालों को पूरा रिफंड देने की बात कही है. यात्रा की तारीख बदलवाने पर भी यात्रियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने जारी की है एडवाइजरी
हाल ही में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को राज्य छोड़ने का निर्देश दिया गया है. अमरनाथ यात्रा रूट से सुरक्षाबलों ने स्नाइपर गन और माइन किया बरामद किए हैं. बरामद हथियार पाकिस्तान में बने हैं. खबरों के अनुसार जैश-ए मोहम्मद जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है. POK से कश्मीर घाटी में 5 ट्रेंड आतंकी भेजे गए हैं.
11:22 AM IST