Air India के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर, 27 सितंबर से यहां के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
AIR INDIA : एयर इंडिया ने अपने इस विमान की बॉडी पर भारत के खास स्थानों की तस्वीरें पेंट कराई हैं. इसका मकसद भारत की सांस्कृतिक और कल्चर को विदेशों में पेश करना है.
टिकट की बुकिंग आप एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in पर कर सकते हैं. (एयर इंडिया ट्विटर हैंडल से)
टिकट की बुकिंग आप एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in पर कर सकते हैं. (एयर इंडिया ट्विटर हैंडल से)
देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइन कंपनी AIR INDIA आगामी 27 सितंबर से टोरंटो के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयर इंडिया इस रूट पर डायरेक्ट यानी नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इस रूट पर Boeing 777 विमान उड़ान भरेगा. एयर इंडिया इस रूट की फ्लाइट बुकिंग पर इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. यह एक इंट्रोडक्टरी ऑफर है.
फ्लाइट पर लगे हैं खास पोस्टर
एयर इंडिया ने अपने इस विमान की बॉडी पर भारत के खास स्थानों की तस्वीरें पेंट कराई हैं. इसका मकसद भारत की सांस्कृतिक और कल्चर को विदेशों में पेश करना है. आपको बता दें कि एयर इंडिया ने इस नई शुरुआत के लिए वर्ल्ड टूरिज्म डे को चुना है जो 27 सितंबर को ही है. यह फ्लाइट दिल्ली से टोरंटो के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी. टिकट की सेल जारी है.
#FlyAI : Only 5 days to go ! for launch of Air India's non-stop flight to #Toronto . pic.twitter.com/BNh6EDb2sR
— Air India (@airindiain) September 23, 2019
ये है टाइम टेबल
दिल्ली से टोरंटो के लिए यह फ्लाइट हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. इसी तरह, टोरंटो से ये फ्लाइट दिल्ली के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही उड़ान भरेगी. एयर इंडिया फ्लाइट नंबर AI 187 और AI 188 के रूप में पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे. टिकट की बुकिंग आप एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in पर भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
एयर इंडिया की वेबसाइट या Air India Mobile App पर बुक किए गए टिकट पर यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ एयर इंडिया की तरफ से ऑपरेटेड फ्लाइट में वैलिड है, कोड शेयर फ्लाइट में नहीं. इस ऑफर का फायदा वनवे और राउंड ट्रिप दोनों में वैलिड है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
01:21 PM IST