मार्च 2024 तक 400 नई फ्लाइट्स शुरू करेगी एयर इंडिया, इन चार इंटरनेशनल रूट्स पर शुरू होगी सेवा, सामने आया प्लान
Air India Flights Expansions: एयर इंडिया द्वारा घरेलू और इंटरनेशनल रूट्स पर अगले छह महीने में 400 नई साप्ताहिक फ्लाइट्स शुरू करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही चार नई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स को भी जोड़ा जाएगा. जानिए एयर इंडिया का पूरा प्लान.
Air India Flights Expansions: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स एयर इंडिया की अगले छह महीने में 400 नई साप्ताहिक फ्लाइट्स शुरू होगी. इसमें घरेलू और इंटरनेशनल दोनों रूट्स शामिल होंगे. टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया के ये विंटर शेड्यूल 2023 का हिस्सा है, जिसके तहत मार्च 2024 तक अपनी फ्लाइट्स का विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी के मुताबिक उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया में इंटरनेशनल सेवा विस्तार करने की भी योजना है.
Air India Flights Expansions: 200 नई साप्ताहिक घरेलू फ्लाइट्स, 200 इंटरनेशल साप्ताहिक फ्लाइट्स
कंपनी के मुताबिक अगले छह महीने में कंपनी को नए एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिल जाएगी. एयर इंडिया अपने घरेलू नेटवर्क में 200 नई साप्ताहिक फ्लाइट्स को जोड़कर मजबूत करेगी. इसमें मुंबई और दिल्ली जैसी कई बड़े शहर के रूट्स शामिल होंगे. वहीं, इंटरनेशनल नेटवर्क की बात करें तो एयर इंडिया 200 साप्ताहिक फ्लाइट्स की शुरुआत करेगी. इसमें से 80 साप्ताहिक फ्लाइट्स पहले से ही चल रही है. एयर इंडिया चार नई डेस्टिनेशन को अपने नेटवर्क में शामिल करेगी, जिसकी घोषणा आने वाले वक्त में होगी.
Air India Flights Expansions: विंटर शेड्यूल 2023 में आठ इंटरनेशनल रूट्स पर चलेगी फ्लाइट्स
विंटर शेड्यूल 2023 की शुरुआत में, एयरलाइन ने दक्षिण पूर्व एशिया, यूएसए और यूरोप के आठ इंटरनेशनल रूट्स पर साप्ताहिक उड़ानों की फ्रीक्वेंसी (दोनों तरफ) 25 गुना बढ़ा दी है. इसमें मुंबई-सिंगापुर की साप्ताहिक फ्रीक्वेंस को 7x से बढ़ाकर 13x, दिल्ली-बैंकॉक को 7x से बढ़ाकर 14x, दिल्ली-ढाका को 7x से बढ़ाकर 12x, दिल्ली-नेवार्क (न्यू जर्सी) को 3x से बढ़ाकर 4x, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को में 10x को 11x से बढ़ाना शामिल है.
Air India Flights Expansions: इन रूट्स में बढ़ाई गई है फ्लाइट्स, मार्च 2024 तक मिलेंग नई विमान
TRENDING NOW
दिल्ली-वाशिंगटन डी.सी. 3x से 4x, दिल्ली-कोपेनहेगन 3x से 4x, दिल्ली-मिलान 4x से 5x, मुंबई-दोहा 7x से 9x बढ़ा दिया गया है. एयर इंडिया ने चार नए रूट्स बेंगलुरु-सिंगपुर, कोच्ची-दोहा, कोलकाता-बैंकॉक और मुंबई मेलबर्न पर भी प्लाइट्स शुरू की है. अब से मार्च 2024 के बीच, एयर इंडिया को अपने बेड़े में 30 से अधिक वाइडबॉडी और नैरोबॉडी विमान शामिल करने की उम्मीद है. इनमें छह A350s, चार B777s और 20 A320neos शामिल हैं.
07:39 PM IST