Air India का नया दांव, एविएशन सेक्टर पर दबदबा बनाने के लिए बेड़े में जोड़ेगी 500 नए एयरक्राफ्ट्स! पढ़ें डीटेल
Air India: टाटा ग्रुप की दमदार एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया बहुत जल्द अपने बेड़े में 500 नए एयरक्राफ्ट्स को शामिल कर सकती है. हवाई यात्रा से सफर करने वाले यात्रियों को बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.
Air India: टाटा ग्रुप (Tata Group) की 'महाराजा' कंपनी एयर इंडिया ने एक और बड़ा दांव खेला है. एयर इंडिया बहुत जल्द अपने बेड़े में 500 नए एयरक्राफ्ट्स को शामिल कर सकती है. रॉयटर्स के हवाले से ये खबर दी गई है. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और बढ़ती भीड़ को देखते हुए एयर इंडिया ने अपने बेड़े में 500 नए एयरक्राफ्ट जोड़ने की योजना बनाई है. कोरोना के बाद एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में रिकवरी आते देख टाटा ग्रुप की इस दमदार एयरलाइन कंपनी ने नए विमान को जोड़ने का फैसला लिया है.
500 नए एयरक्राफ्ट जोड़ने की कोशिश
एयरलाइंस इकोनॉमिक फॉरेम में एयरलीज कोर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन स्टीवन उद्वर हेजी ने कहा कि कोरोना से रिकवरी के बाद से एयरलाइंस की तरफ से बड़े ऑर्डर सामने आ रहे हैं. ये ऑर्डर अबतक पीछे छुटे हुए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे बताया कि भारत से 500 नए एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर आने वाला है. इसमें 400 नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट होगा. इसमें A320neos, A321neos and (Boeing) 737 MAXs शामिल होगा. इसके अलावा इसमें 100 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट का भी ऑर्डर होगा और इसमें (Boeing) 787s, 777X, (Airbus) A350s और 777 Freighters शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹1199 मिनिमम फेयर पर GO FIRST लाया हवाई सफर का धमाकेदार ऑफर, फ्लाइट टिकट की बुकिंग आज से शुरू, जानें सबकुछ
अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ
रॉयटर्स ने अपवी रिपोर्ट में लिखा कि दिसंबर में रॉयटर्स ने बताया था कि एयर इंडिया 500 नए एयरक्राफ्ट जोड़ने वाली है और ये पब्लिक इंडिकेशन इसी बात की ओर से इशारा करता है. इंडस्ट्री सूत्रों की माने तो इंजन मेकर्स के साथ बातचीत जारी है.
1 साल पहले टाटा ने खरीदा था
बता दें कि टाटा ग्रुप के पास एयर इंडिया को 1 साल का समय पूरा हो गया है. टाटा ग्रुप के पास जब से ये कंपनी आई तो, तब से टाटा समूह इसके विस्तार को लेकर लगातार नए ऐलान कर रही है. इतना ही नहीं, हाल ही में टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया और विस्तारा के विलय को लेकर बातचीत जारी है.
08:58 AM IST