AIR इंडिया मुंबई से दो नई उड़ानें शुरू करेगी, आसान होगी यात्रा
एअर इंडिया (Air India) 27 सितंबर से मुंबई से दो नई उड़ाने शुरू करेगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि ये उड़ानें मुंबई-पटना-अमृतसर और मुंबई-नैरोबी मार्ग पर शुरू की जाएगी.
एयर इंडिया 27 सितंबर से अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो की उड़ान सेवा शुरू करेगी. (PTI)
एयर इंडिया 27 सितंबर से अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो की उड़ान सेवा शुरू करेगी. (PTI)
एयर इंडिया (Air India) 27 सितंबर से मुंबई से दो नई उड़ाने शुरू करेगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि ये उड़ानें मुंबई-पटना-अमृतसर और मुंबई-नैरोबी मार्ग पर शुरू की जाएगी.
पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मुझे यह एलान करते हुए बेहद खुशी है कि 27 सितंबर 2019 को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर एयर इंडिया मुंबई से नैरोबी की सीधी उड़ान शुरू करेगी. यह सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. इससे भारत और केन्या के बीच हवाई संपर्क बेहतर होगा.’’
इससे पहले पिछले शुक्रवार को पुरी ने घोषणा की थी एयर इंडिया 27 सितंबर से अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो की उड़ान सेवा शुरू करेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इसके अलावा पुरी ने कहा कि भक्तों की लंबे समय से रही मांग को देखते हुए गुरु नगरी अमृतसर और श्री पटना साहिब के बीच हवाई संपर्क उपलब्ध कराया जाएगा. मुंबई से पटना-अमृतसर की उड़ान सेवा 27 सितंबर से चालू हो जाएगी.
I am delighted to announce that on the occasion of World Tourism Day on 27th Sept 2019, @airindiain will begin a direct Mumbai-Nairobi flight (4 days a week) to improve air connectivity between India & Kenya. pic.twitter.com/fX26RYWpp2
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 17, 2019
एयर इंडिया ने हाल ही में नई दिल्ली से कोलम्बों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी. यह उड़ान 15 जुलाई 2019 से शुरू होगी. पुरी ने कहा था कि भारत व श्रीलंका के बीच काफी पुराने दोस्ती के संबंध हैं. ऐसे में यह उड़ान दोनों देशों के संबंध और बेहतर बनाने में मदद करेगी.
08:57 PM IST