Air India Recruitment 2023: एयर इंडिया में होगी बंपर भर्ती, 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू को मिलेगी इस साल नौकरी
Air India Recruitment 2023: एयर इंडिया में इस साल बंपर भर्तियां आने वाली है. एयरलाइन ने बताया कि वह 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू की हायरिंग करने वाले हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India Recruitment 2023: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार कर रही है और इसे देखते हुए कंपनी इस साल 4,200 चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) और 900 पायलट की भर्ती करेगी. Air India ने कुछ दिन पहले बोइंग (Boeing) और एयरबस (Airbus) से 470 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था. इनमें 70 बड़े विमान भी हैं. टाटा समूह ने एयर इंडिया (Air India) का जनवरी 2022 में अधिग्रहण किया था. कंपनी की योजना 36 विमानों को पट्टे पर लेने की है. इसमें से दो B777-200 LR फ्लाइट पहले ही उसके बेड़े में शामिल हो चुके हैं.
5100 भर्तियां करेगा एयर इंडिया
एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि वह 2023 में चालक दल के 4,200 प्रशिक्षु सदस्यों और 900 पायलटों को भर्ती करने की योजना बना रही है.
1900 लोगों को दी है नौकरी
कंपनी ने कहा कि उसके बेड़े में नए विमान जुड़ रहे हैं और उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का तेजी से विस्तार हो रहा है, इसलिए ये भर्ती की जा रही हैं. कंपनी ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच चालक दल के 1,900 से ज्यादा सदस्यों को भर्ती किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विज्ञप्ति में बताया गया, "पिछले सात महीनों (जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक) में चालक दल के लगभग 1,100 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया और तीन महीनों में चालक दल के लगभग 500 सदस्यों को उड़ान के लिए तैयार किया गया."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:07 PM IST