दिवाली बोनस न मिलने से खफा Air India के इन कर्मचारियों ने किया हड़ताल, घंटों देरी से उड़े फ्लाइट्स
Air India की ग्राउंड हैंडलिंग सब्सिडियरी कंपनी AIATSL के कर्मचारी दिवाली बोनस न मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं.
दिवाली बोनस न मिलने से खफा Air India के इन कर्मचारियों ने किया हड़ताल (फोटो : DNA)
दिवाली बोनस न मिलने से खफा Air India के इन कर्मचारियों ने किया हड़ताल (फोटो : DNA)
दिवाली पर बोनस नहीं मिला तो Air India के कुछ कर्मचारी अचानक ही गुरुवार को हड़ताल पर चले गए. एक अधिकारी ने बताया कि Air India की ग्राउंड हैंडलिंग सब्सिडियरी कंपनी AIATSL के कर्मचारी दिवाली बोनस न मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं. इससे एयर इंडिया के उड़ानों पर खासा असर पड़ा है. अधिकारी ने बताया कि 10 घरेलू और 10 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स इस हड़ताल से प्रभावित हुए हैं. इन विमानों ने 3 घंटे देर से उड़ान भरी है.
Air India की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) देशभर के एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसके कर्मचारियों की संख्या लगभग 5,000 है जिनमें से कुछ कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी भी है.
TRENDING NOW
अधिेकारी ने कहा कि कुछ AIATSL कर्मचारी दिवाली बोनस न मिलने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार-गुरुवार की रात से ही हड़ताल पर हैं. इससे एयर इंडिया की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सुबह तक 10 घरेलू विमान इसके कारण विलंबित हुए हैं और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी विलंबित हुए हैं.
इस स्थिति से निपटने में लिए एयर इंडिया ने अपने स्थाई कर्मचारियों को मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन पर लगाया है. अधिकारी ने कहा कि हड़ताल पर गए कर्मचारियों और AIATSL के मैनेजमेंट के बीच बातचीत जारी है और मामले को सुलझाने की कोशिशें की जा रही हैं.
01:24 PM IST