24 घंटे में चौथी बार खराब हुई Air India की फ्लाइट! लंदन जा रहा एक और विमान कैंसिल
Air India Flight Cancel: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में लगातार तकनीकी खामियां मिल रही हैं. इस बीच, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट रद्द हो गई है.
)
01:56 PM IST
Air India Flight Cancel: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में लगातार तकनीकी खामियां मिल रही हैं. इस बीच, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट रद्द हो गई है. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया फ्लाइट के उड़ान से कुछ घंटे पहले ही उसमें तकनीकी खराबी का पता चला था. इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 159 को रद्द कर दिया गया. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए मंगलवार दोपहर 1:10 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द कर दी गई.
पता चला है कि एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में 200 से अधिक लोग यात्रा करने वाले थे, जो फ्लाइट के कैंसिल होने से प्रभावित हुए हैं.
क्यों कैंसिल हुई Air India की फ्लाइट?
पिछले सप्ताह की दुर्घटना के बाद अहमदाबाद से लंदन जाने वाली पहली उड़ान संचालित करने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159, तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को उड़ान नहीं भर सकी. लंदन जाने वाली फ्लाइट आज दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरने वाली थी. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को रिफंड जारी किया जाएगा.
24 घंटे में चौथा मामला
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
पिछले 24 घंटों में एयर इंडिया के विमान से जुड़ी यह चौथी ऐसी घटना है. फ्लाइटराडार24 के डेटा से पता चला है कि इस मार्ग पर संचालित होने वाला विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था. बता दें कि यह वही मॉडल जो हाल ही में एयर इंडिया की दुर्घटना में शामिल था.
कोलकाता लैंड हुआ मुंबई जा रहा विमान
मंगलवार सुबह ही सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को कोलकाता में खाली कराया गया था. सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण मंगलवार को शहर के एयरपोर्ट पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा.
दिल्ली लौटा रांची जा रहा Air India का विमान
इसके पहले सोमवार को दिल्ली से रांची आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को वापस दिल्ली में डायवर्ट कर दिया गया है. इस विमान को शाम 6.20 में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरना था. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट Air India AI 9695 ने दिल्ली से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरी थी. उसके बाद तकनीकी कारणों से उसे वापस दिल्ली भेज दिया गया.
इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले, मंगलवार को कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की बम की सूचना मिलने के बाद नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2706 ने कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. विमान को बम की धमकी के बाद नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. पुलिस और अग्निशमन दल विमान की जांच कर रहे हैं.
12 जून को हुआ बड़ा प्लेन क्रैश
बता दें कि पिछले गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस फ्लाइट ने अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. इस हादसे में केवल एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे, जो सीट नंबर 11ए पर बैठे थे. वह भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं.
01:56 PM IST