मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग
Air India Flight Bomb Threat: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के कारण दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी पैसेंजर्स सुरक्षित विमान से उतार लिए गए हैं.
Air India Flight Bomb Threat: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद हवाई जहाज को दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. फिलहाल तलाशी जारी है. विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट की गहनता से जांच कर रही हैं.
धमकी के बाद डायवर्ट हुई फ्लाइट
दिल्ली पुलिस की ओर से इसे लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई है. कहा गया है, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को फ्लाइट में बम की धमकी के मद्देनजर दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट ने भरी थी उड़ान
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. विमान न्यूयॉर्क जा रहा था. फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही वक्त बीता था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद दिल्ली डायवर्ट कराया गया.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
TRENDING NOW
ये पहली बार नहीं है जब बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो. अगस्त माह में मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया की एक घरेलू उड़ान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जो बाद में फर्जी निकली थी. उस समय धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था और एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था.
09:46 AM IST