Air India Express: नए रंग रूप में सामने आई एयर इंडिया एक्सप्रेस, यहां देखिए कैसा है ये नया लुक
Air India Express new livery: एयर इंडिया एक्सप्रेस बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक बिल्कुल नए रंग-रूप में लोगों के सामने आई.
Air India Express new livery: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने बुधवार को अपनी नई ब्रांड पहचान और विमान पोशाक को पेश किया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए रंग रूप में मुख्य रूप से नारंगी और फ़िरोज़ा रंग को शामिल किया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने साथ AIX कनेक्ट, जिसे पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था, को अपने साथ मर्ज करने के प्रोसेस में है. ये टाटा ग्रुप की लो कॉस्ट एयरलाइन होंगी. मुंबई एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम में Air India Express की नई पहचान और ब्रांड इमेज को पेश किया गया है. गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड इमेज को पेश किया है.
कैसा है एयर इंडिया का नया लुक
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "एयरलाइन की नई विजुअल आइडेंटिटी में एक्सप्रेस ऑरेंज और एक्सप्रेस फ़िरोज़ा का एक ऊर्जावान और प्रीमियम रंग पैलेट है, जिसमें एक्सप्रेस टेंजेरीन और एक्सप्रेस आइस ब्लू द्वितीयक रंग हैं."
क्या दर्शाते हैं ये रंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि मेन एक्सप्रेस ऑरेंज उत्साह और चपलता के एयरलाइन के ब्रांड मूल्यों का प्रतीक है, जबकि सर्वोत्कृष्ट भारतीय गर्मजोशी की स्थिति को दर्शाता है. इसमें कहा गया है कि एक्सप्रेस फ़िरोज़ा समकालीन प्रीमियम संवेदनशीलता और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण के साथ शैली के ब्रांड व्यक्तित्व गुणों का प्रतीक है.
बांधनी से प्रेरित है डिजाइन
TRENDING NOW
एयरलाइन के अनुसार, नए बोइंग 737-8 विमान की पोशाक बंधनी कपड़ा डिजाइन (Bandhani textile design) से प्रेरित है. वहीं आगे आने वाले विमान अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी आदि सहित अन्य ट्रेडिशनल पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे. ये भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करेंगे.
एयरलाइन की 'पैटर्न ऑफ इंडिया' थीम राष्ट्र की भावना को समाहित करती है और इसके माध्यम से अपनी कहानियों को साझा करती है.
15 महीने में दोगुना हो जाएगा बेड़ा
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि री-ब्रांडिंग आधुनिक ईंधन-कुशल बोइंग बी737-8 विमान को शामिल करने के साथ शुरू होकर इसकी महत्वाकांक्षी विकास और परिवर्तन यात्रा में एक नए चरण का प्रतीक है. अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी के साथ, हम कम समय में आकार में दोगुना हो जाएंगे.
उन्होंने कहा, "अगले 5 वर्षों के दौरान, हमारा लक्ष्य घरेलू भारत और शॉर्ट-हॉल अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैले नेटवर्क के साथ लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों के बेड़े को विकसित करना है."
एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का मर्जर अब अंतिम चरण में है. हम विमानन परिदृश्य में बदलाव भी देख रहे हैं."
टाटा समूह अपने एयरलाइन कारोबार को मजबूत करने की प्रक्रिया में है. एयर इंडिया एक्सप्रेस-एईएक्स कनेक्ट इंटीग्रेशन के अलावा एयर इंडिया विस्तारा का भी अपने साथ विलय कर रही है. विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें टाटा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
11:40 PM IST