सस्ते में उड़ान भरने का सुनहरा मौका, टाटा ग्रुप के ये एयरलाइन दे रही है सिर्फ 883 रुपये में फ्लाइट टिकट
Air India Express Biggest Splash Sale: Tata Group की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स के लिए Biggest Splash Sale को पेश किया है, जिसमें सिर्फ 883 रुपये की शुरूआती कीमत में उन्हें फ्लाइट टिकट मिलेगा.
Air India Express Biggest Splash Sale: क्या आप भी छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन फ्लाइट के महंगे टिकट ने आपको परेशान कर रखा है? ऐसे में आपके लिए अच्छी खबर है. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कस्टमर्स के लिए फ्लाइट टिकट पर खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ 883 रुपये में फ्लाइट टिकट मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास सिर्फ 2 दिन का मौका है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सारी डीटेल्स.
सिर्फ 883 रुपये में मिलेगा फ्लाइट टिकट
Air India Express ने अपने पैसेंजर्स के लिए Biggest Splash Sale को पेश किया है, जिसमें सिर्फ 883 रुपये की शुरूआती कीमत में उन्हें फ्लाइट टिकट मिलेगा. इसके अलावा उन्हें इस ऑफर में और भी कई सारे फायदे मिलने वाले हैं. इस ऑफर में कस्टमर्स अपनी 30 सितंबर तक की जर्नी के लिए फ्लाइट टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. हालांकि, बुकिंग करने की लास्ट डेट 28 जून, 2024 है.
It’s pouring special offers!🌦️ So soak in the fun and drench yourself with the BIGGEST #SplashSale ever yet! Enjoy Xpress Lite fares starting ₹883 with ZERO convenience fees, and Xpress Value fares starting ₹1096. Logged-in members also get 50% off Biz and Prime Seats, 25% off… pic.twitter.com/8v30mmy70j
— Air India Express (@AirIndiaX) June 26, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके साथ ही कस्टमर्स 350 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है. ये Convenience Fee Waiver कस्टमर्स को Xpress Lite पर मिलता है, जिसके लिए उन्हें एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट (www.airindiaexpress.com) पर लॉगिन करना होगा.
खाने और सीट बुकिंग पर भी है डिस्काउंट
एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस Biggest Splash Sale ऑफर में कस्टमर्स को बिजनेस और प्राइम सीट पर 50 फीसदी, फूड पर 25 फीसदी और पेय पदार्थों पर 33 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.
04:31 PM IST