पहले हफ्ते में हो जाएगा AI Express-AI Connect का विलय, 'AI5' भरेगा अपनी अंतिम उड़ान
एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईएक्स) कनेक्ट के साथ-साथ उड़ान कोड ‘आई5’ अक्टूबर के पहले सप्ताह में इतिहास हो जाएगा. एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) 11 साल तक उड़ान भरने के बाद बंद हो जाएगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईएक्स) कनेक्ट के साथ-साथ उड़ान कोड ‘आई5’ अक्टूबर के पहले सप्ताह में इतिहास हो जाएगा. क्योंकि किफायती उड़ान कंपनी का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय हो जाएगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसी सप्ताह पीटीआई-बाषा को बताया कि विलय प्रक्रिया लगभग एक साल से चल रही है। उन्होंने कहा कि ‘सब कुछ पटरी पर है.’एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) 11 साल तक उड़ान भरने के बाद बंद हो जाएगी.
रोजाना 400 उड़ानों का परिचालन करती है एयर इंडिया और एनआईएक्स कनेक्ट
अक्टूबर के पहले हफ्ते के बाद एआईएक्स कनेक्ट के हवाई परिचालन प्रमाणन (एओसी) के तहत पंजीकृत विमान को कानूनी विलय के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस के एओसी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जो अक्टूबर के पहले सप्ताह में अस्तित्व में आ जाएगी. वर्तमान में, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट प्रतिदिन लगभग 400 उड़ानों का परिचालन करती हैं. आने वाले महीनों में परिचालन का विस्तार करने की योजना है.
एआईएक्स कनेक्ट के बेड़े में 88 विमान, 61 बोइंग 737 एनजी
एआईएक्स कनेक्ट के बेड़े में 88 विमान हैं, जिनमें 61 बोइंग 737 एनजी और मैक्स तथा 27 ए320 सीईओ और नियो शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि कानूनी विलय के साथ, पूर्ववर्ती एआईएक्स कनेक्ट की सभी उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरलाइन कोड ‘आईएक्स’ के साथ संचालित की जाएंगी और कोड ‘आई5’ नहीं होगा। अधिकारी ने बताया कि विलय को सुचारू रूप से चलाने के लिए पिछले तीन महीनों से एक ‘वॉर रूम’ काम कर रहा है, क्योंकि इस प्रक्रिया में पट्टेदारों और हवाई अड्डों सहित कई हितधारक शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एआईएक्स कनेक्ट के अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया भविष्य के लिए एक आदर्श भी होगी। टाटा समूह की दोनों कंपनियों- विस्तारा और एयर इंडिया का विलय नवंबर में होना है.
05:24 PM IST