Air India की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले कर जीतिए अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का टिकट, देने हैं सिर्फ 5 सवालों के जवाब
Air India ने एक प्रतियोगिता शुरू है. इस प्रतियोगिता का नाम ‘DREAM ON A 787 DREAMLINER CONTEST रखा गया है. इसमें आपको एयर इंडिया के Boeing 787 Dreamliner जहाज से जुड़े कुछ सामान्य से सवालों के जवाब देने होंगे. अगर आपके सवालों के जवाब सही हैं और आप लकी हैं तो आपको अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट से घूमने जाने का मौका मिलेगा.
एयर इंडिया के इस कांटेस्ट में लीजिए हिस्सा और पाइये विदेश घूमने का मौका (फाइल फोटो)
एयर इंडिया के इस कांटेस्ट में लीजिए हिस्सा और पाइये विदेश घूमने का मौका (फाइल फोटो)