Air India ने 19 रूट्स की घटाई फ्लाइट्स, 15 जुलाई तक कई उड़ानें रद्द, चेक करें लिस्ट
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने कम दूरी वाली उड़ानों में अस्थाई कटौती की है. यह बदलाव कम से कम 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेंगे. जानिए प्रभावित रूट्स.
)
07:48 PM IST
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने कम दूरी की उड़ानों में अस्थाई कटौती की घोषणा की थी. इससे एयरलाइन कंपनी की कुल नेटवर्क का 5 फीसदी से भी कम है. कंपनी ने यह कदम अपनी ऑपरेशनल स्थिरता को मजबूत करने और यात्रियों को आखिरी समय में होने वाली असुविधा से बचने के लिए उठाया है. यह बदलाव कम से कम 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेंगे. इस निर्णय के तहत एयर इंडिया ने तीन रूट्स पर अपनी सर्विस अस्थाई तौर से बंद कर दी है. इसके अलावा 19 दूसरे रूट पर फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी भी कम कर दी है.
इन रूट्स पर रद्द हुई उड़ानें
15 जुलाई 2025 तक बेंगलुरु से सिंगापुर की हफ्ते में सात उड़ाने, पुणे-सिंगापुर की हफ्ते में सात फ्लाइट्स, मुंबई-बागडोगरा की हफ्ते में सात उड़ानें रद्द कर दी गई है. इसके अलावा दिल्ली से मुंबई की 176 से 165 साप्ताहिक, दिल्ली-बेंगलुरु 116 से 113 साप्ताहिक और मुंबई-कोलकाता 42 से 30 साप्ताहिक की उड़ानों की संख्या को घटाई गई है. दिल्ली से गोवा (दोनों एयरपोर्ट) जाने वाली फ्लाइट्स को भी 14 से घटाकर 7 साप्ताहिक कर दिया है.
600 फ्लाइट्स संचालित करते रहेगी एयर इंडिया
एयर इंडिया इन कटौतियों के बावजूद छोटी दूरी के उड़ानों के साथ 120 घरेलू और शॉर्ट-हॉल इंटरनेशनल रूट्स पर हर दिन लगभग 600 फ्लाइट्स संचालित करती रहेगी. एयरलाइन्स ने कहा है कि वह यात्रियों की पसंद के मुताबिक वैकल्पिक उड़ानों में सीटें, फ्री रीशेड्यूलिंग और पूरा रिफंड देने के लिए संपर्क कर रही है. एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि वह यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती और जल्द ही शेड्यूल बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डीजीसीए ने जारी किया स्पेशल ऑडिट फ्रेमवर्क
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने रविवार को भारतीय एविएशन सेक्टर की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए नया कॉम्प्रिहेंसिव स्पेशल ऑडिट फ्रेमवर्क जारी किया. इस ऑडिट में एविएशन सेक्टर की विभिन्न इकाइयों को शामिल किया गया, जिनमें शेड्यूल और नॉन-शेड्यूल एयरलाइंस, रखरखाव मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) संगठन, उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ), एयर नेविगेशन सर्विस प्रोवाइडर्स (एएनएसपी) और ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां (जीएचए) आदि शामिल हैं.
07:48 PM IST