Air India खरीदने के इच्छुक पक्ष को मिला अतिरिक्त समय, अब 6 मार्च तक जुटा सकेंगे इन्फोर्मेशन
Air India: निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने आरंभिक सूचना ज्ञापन (Initial notice memo) और शेयर खरीद समझौते पर अतिरिक्त जानकारी चाहने वालों के लिए सवाल भेजने की अंतिम तिथि 11 फरवरी रखी थी.
बोली लगाने के इच्छुकों के लिये उनकी नेटवर्थ 3,500 करोड़ रुपये होनी चाहिये. (रॉयटर्स)
बोली लगाने के इच्छुकों के लिये उनकी नेटवर्थ 3,500 करोड़ रुपये होनी चाहिये. (रॉयटर्स)
Air India: सरकार ने एयर इंडिया (Air India) खरीदने के इच्छुक पक्षों के के लिए बिक्री से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिये आखिरी तारीख को 6 मार्च तक बढ़ा दिया है. सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने (Stake Sale) के लिए 27 जनवरी को आरंभिक सूचना ज्ञापन जारी किया था. सरकार ने हाल में इसके आधार पर अतिरिक्त जानकारी मांगने वाले इच्छुक पक्षों को ‘गोपनीयता’ की शर्त पर स्पष्टीकरण मुहैया कराया है.
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने आरंभिक सूचना ज्ञापन (Initial notice memo) और शेयर खरीद समझौते पर अतिरिक्त जानकारी चाहने वालों के लिए सवाल भेजने की अंतिम तिथि 11 फरवरी रखी थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसके बाद पूछे गए सवालों के आधार पर सरकार ने 21 फरवरी को 20 स्पष्टीकरणों का एक सेट जारी किया.
दीपम ने कहा कि सरकार ने आरंभिक सूचना ज्ञापन और शेयर खरीद समझौते पर अतिरिक्त जानकारी चाहने वालों के लिए सवाल भेजने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 6 मार्च कर दिया है. एयर इंडिया खरीदने के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि 17 मार्च है. बोली लगाने के इच्छुकों के लिये उनकी नेटवर्थ 3,500 करोड़ रुपये होनी चाहिये. सरकार ने इससे पहले भी 2018 में एयर इंडिया को बेचने की असफल कोशिश की थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देश की इकलौती सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है. कंपनी के ऊपर करीब 58 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. सरकार भी इस एयरलाइंन को बेचने की कोशिश कर रही है. पिछले साल कंपनी की हालत इतनी खराब थी कि बिल बकाया होने के चलते तेल मार्केटिंग कंपनियों ने छह एयरपोर्ट पर एटीएफ की सप्लाई ही बंद कर दिया था.
06:19 PM IST