Air India: फर्जी निकली लंदन जानी वाली फ्लाइट में बम की धमकी, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी
Air India Bomb Threat: लंदन जाने वाले एअर इंडिया (Air India) के एक विमान में मंगलवार को बम होने की खबर झूठी निकली. फोन कॉल करने वाले 30 वर्षीय संदिग्ध यात्री को अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है.
Air India Bomb Threat: लंदन जाने वाले एअर इंडिया (Air India) के एक विमान में मंगलवार को बम होने की खबर झूठी निकली, लेकिन फोन कॉल करने वाले 30 वर्षीय संदिग्ध यात्री को अधिकारियों ने तब पकड़ लिया जब वह अपने परिवार के साथ उसी एआई 149 उड़ान में सवार होने के लिए कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने यह धमकी इसलिए दी क्योंकि वह एयर इंडिया की उड़ान से यहां पहुंचने के दौरान उपलब्ध कराई गई ‘खराब सेवा’ से नाखुश था.
लंदन में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुहैब लंदन में ‘मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव’ है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है. उसने बताया कि वह अवकाश लेकर केरल आया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सुहैब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 118 (बी) (जानबूझकर अफवाह फैलाना या पुलिस, फायर ब्रिगेड या किसी अन्य आवश्यक सेवा को गुमराह करने के लिए झूठी चेतावनी देना) और केरल पुलिस की धारा 120 (ओ) (उपद्रव करना एवं सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नेदुम्बस्सेरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "उसे रिमांड पर लेने के लिए अदालत ले जाया गया है."
जांच में फर्जी पाया गया कॉल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि दिन की शुरुआत में धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विमान की गहन तलाशी ली और कोई खतरा नहीं पाया जिसके बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गयी. उन्होंने बताया कि मुंबई में एअर इंडिया (Air India) के कॉल सेंटर पर मंगलवार तड़के उड़ान एआई 149 के लिए बम होने की धमकी वाला फोन कॉल आया.
इस विमान को कोच्चि से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी. इसकी सूचना रात एक बजकर 22 मिनट पर तुरंत यहां एअर इंडिया और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) को दी गयी.
विमान की एकांत में ली गई तलाशी
स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए CIAL पर बम धमकी आकलन समिति (BTAC) को बुलाया गया. इसके बाद हवाई अड्डा सुरक्षा समूह, एयरलाइन सुरक्षा कर्मियों और सामान जांच प्रणाली द्वारा गहन सुरक्षा जांच की गयी. कोचीन हवाई अड्डा बीटीएसी की सिफारिशों पर विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया और उसकी गहन तलाशी ली गयी.
विमान दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया. पहले इसे पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होना था. इसके बाद मुंबई के कॉल सेंटर पर धमकी भरा फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास किए गए. जांच में खुलासा हुआ कि मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी निवासी सुहैब (29) ने यह फोन किया था जिसे एआई 149 उड़ान से लंदन जाना था.
कोचीन हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय गंतव्य टर्मिनल पर प्रवेश के दौरान एएसजी ने सुहैब, उसकी पत्नी तथा बेटी को रोक लिया.
प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, "उसे पूछताछ तथा कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है."
10:21 PM IST