Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद पहुंचकर पीएम मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा, घायलों से की मुलाकात
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की घटना के बाद आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और वहां घटनास्थल का दौरा किया.
)
09:45 AM IST
गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस फ्लाइट में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और दो पायलट सवार थे. इन 242 लोगों में से 241 की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. एयर इंडिया की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. वहीं 11A में बैठा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक दुर्घटना में बच गया और वर्तमान में एक स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंच गए हैं. वो सीधे हादसा स्थल पर पहुंचे और वहां जमीनी हालात का जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए रवाना हो गए. बता दें कि ये भारत के उड्डयन इतिहास का एक सबसे घातक हादसा है.
PM Modi arrives in Ahmedabad to take stock of Air India plane crash
— ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/nkQ3MmJz4m#PMModi #Ahmedabad #PlaneCrash pic.twitter.com/xxuW2R1XiG
पीएम ने घायलों से की मुलाकात
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर हादसे में मेडिकल कॉलेज के घायल छात्रों और अन्य लोगों से मुलाकात की. पीएम हादसे में जीवत बचे एकमात्र शख्स से भी मुलाकात करेंगे. पीएम के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे.
#WATCH | PM Modi visits Ahmedabad Civil Hospital to meet those injured in AI-171 plane crash pic.twitter.com/ebUFXSTT8o
— ANI (@ANI) June 13, 2025
मृतक के परिजनों को टाटा समूह देगा एक-एक करोड़ की सहायता
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
बता दें कि विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को टाटा समूह ने एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. कुछ साल पहले ही टाटा समूह ने इस एयरलाइंस को भारत सरकार से खरीदा था. एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि एयर इंडिया की ओर से देखभाल करने वालों की एक टीम अब अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए अहमदाबाद में है. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग का वादा किया है. एयरलाइंस ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. घरेलू कॉल करने वाले लोग 1800 5691 444 पर सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं. जबकि अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने वालों को +91 8062779200 डायल करने की सलाह दी गई है.
09:45 AM IST