अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर DGCA का सख्त कदम! हर उड़ान के पहले Air India की इन विमानों की होगी सघन जांच
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने के बाद, DGCAने Air India की सभी Boeing 787-8/9 (Genx इंजन से लैस) विमानों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच का आदेश जारी किया है.
)
10:49 PM IST
Ahmedabad plane crash: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश के बाद, भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया की सभी Boeing 787-8/9 (Genx इंजन से लैस) विमानों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच का आदेश जारी किया है. यह निर्णय पुख्ता सुरक्षा उपायों और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को टालने के मकसद से लिया गया है.
DGCA द्वारा 13 जून को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, एयर इंडिया को इन विमानों पर नीचे दिए गए जरूरी मेंटेनेंस कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करने होंगे-
हर उड़ान से पहले होगी जांच
15 जून 2025 की मध्यरात्रि (00:00 बजे) से, भारत से रवाना होने वाली सभी 787-8/9 फ्लाइट्स पर उड़ान से पहले एक बार जरूरी चेक किए जाएंगे. इनमें शामिल हैं.
- ईंधन पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच
- कैबिन एयर कंप्रेसर की स्थिति और प्रणाली जांच
- इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल का सिस्टम टेस्ट
- इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्टुएटर की ऑपरेशनल टेस्टिंग और ऑयल सिस्टम चेक
- हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी चेक
- टेक-ऑफ पैरामीटर की समीक्षा
ट्रांजिट पर फ्लाइट कंट्रोल जांच अनिवार्य
TRENDING NOW
)
SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
सभी ट्रांजिट स्टॉप पर ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ को अनिवार्य कर दिया गया है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.
दो हफ्ते में पावर एश्योरेंस चेक
सभी 787 Dreamliner विमानों पर दो सप्ताह के भीतर पावर टेस्ट (Power Assurance Check) पूरा करना अनिवार्य किया गया है.
15 दिनों में बार-बार आ रही तकनीकी समस्याओं की समीक्षा और समाधान
पिछले 15 दिनों के मेंटेनेंस रिकॉर्ड की समीक्षा कर सभी रिपीट होने वाले तकनीकी खामियों का त्वरित समाधान किया जाए.
DGCA को देनी होगी रिपोर्ट
इन सभी मेंटेनेंस उपायों की रिपोर्ट DGCA को जल्द से जल्द सौंपनी होगी ताकि समीक्षा की जा सके और भविष्य की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. यह आदेश DGCA के डायरेक्टर ऑफ एयरवर्दीनेस की ओर से जारी किया गया है और इसे संबंधित सभी क्षेत्रीय DGCA कार्यालयों के समन्वय में लागू करना अनिवार्य है.
VIDEO: Black Box कैसे सामने लाएगा प्लेन क्रैश की सच्चाई?
क्यों जरूरी है यह कदम?
गौरतलब है कि एयर इंडिया का AI-171 विमान, जिसमें 242 लोग सवार थे, टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया था. विमान Boeing 787-8 Dreamliner मॉडल का था, जिसे अबतक सुरक्षित और आधुनिक माना जाता था, लेकिन बीते वर्षों में इसकी तकनीकी विश्वसनीयता पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. 2013 में इसी मॉडल की बैटरियों में आग लगने की घटना के बाद दुनियाभर में अस्थाई रूप से इसका संचालन रोक दिया गया था.
इस हादसे ने न केवल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि एयर इंडिया के संचालन पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. DGCA के इस नए आदेश से यात्रियों की सुरक्षा और विमान की तकनीकी जांच में पारदर्शिता बढ़ेगी.
10:49 PM IST